×

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के गाँव को रोडवेज बस की सौगात, ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

Muzaffarnagar News: जिला मुज़फ्फरनगर ग्रामीण इलाके के एक गाँव से रोडवेज बस की शुरुआत से ग्रामीणों मे खुशी के लहर ग्रामीणों का आवागमन होगा बेहतर

Amit Kaliyan
Published on: 7 Oct 2024 12:59 PM IST
Muzaffarnagar News ( Pic- News Track)
X

Muzaffarnagar News ( Pic- News Track) 

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर ग्रामीण इलाके के एक गाँव से रोडवेज बस की शुरुआत से ग्रामीणों मे खुशी के लहर ग्रामीणों का आवागमन होगा बेहतर मुख्य अतिथि के तौर पर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और केबिनेट मंत्री अनिल कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।मुज़फ्फरनगर मुख्यालय से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर पुरकाजी क्षेत्र के अंतर्गत गाँव भसानी के ग्रामीणों को सिटी या मुख्य मार्ग पर आने के लिए बड़ी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसमें ग्रामीणों की मांग पर सरकार मे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को एक अच्छी सौगात दी गई,गांव भसानी के बाहर आज रोडवेज बस का शुभारंभ किया गया है

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सहित कई नेतागण मौजूद रहे। ग्रामीणों की माने तो गांव मे रहने वालों के साथ साथ आसपास कहीं गांव के लोगों को भी यहां पर इस बस के द्वारा एक अच्छी यातायात सुविधा उपलब्ध होगी ताकि समय रहते हुए वह अपना सफर पूरा कर सके सरकार की सुविधा से ग्रामीण खुश नजर आए।रोडवेज बस की सुविधा मुज़फ्फरनगर से होते हुए गाँव भसानी और पुरकाजी से वापस मुजफ्फरनगर के रूट पर गाँव की सवारियों को अब सुविधा मिलेगी।गाँव भसानी के बाहर मैंन रोड पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण भी किया गया।

मुजफ्फरनगर के मुख्य मार्गो से पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे थे जहां पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई थी जिसको लेकर गांव भैसानी सहित आसपास के कहीं गांव के लोगों की यह मांग थी कि यहां पर सरकारी बसों का संचालन होना चाहिए ताकि स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे और अन्य क्षेत्र में रोजगार करने वाले लोगों को यहां पर आवागमन में सुविधा उपलब्ध हो सके भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के प्रयासों से यहां पर गांव भैसानी के बाहर अब हर समय बस का संचालन देखने को मिलेगा ताकि यहां पर गांव और आसपास के लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत परेशानियों का सामना न करना पड़ सके समय रहते हुए वह मुजफ्फरनगर और पुरकाजी कस्बे में जाकर अपना काम कर सकते हैं और आसपास की सुविधाओं का लाभ समय पर ले सकते हैं लंबे समय के बाद सरकार और प्रशासन के द्वारा यहां पर सुविधा को उपलब्ध होने के बाद ग्रामीणों ने जमकर सराहा और बताया कि यह मुजफ्फरनगर के गांव भैसानी के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में साबित हुई है क्योंकि यहां पर अवगमन पूरी तरह प्रभावित था जो कि अब बहुत आसान हो जाएगा ग्रामीणों में अत्यंत खुशी की लहर देखने को मिली।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story