Muzaffarnagar News: कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी के लुटेरे मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद

Muzaffarnagar News: गुरुवार रात जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश सरताज उर्फ भूरा और सलमान को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरताज उर्फ भूरा नाम का बदमाश जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।

Amit Kaliyan
Published on: 16 May 2025 7:13 PM IST
Muzaffarnagar News: कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी के लुटेरे मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार, 10 लाख का माल बरामद
X

मंडी के लुटेरे मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार 10 लाख का माल बरामद  (photo: social media )

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जिसके सदस्य विभिन्न राज्य गोवा, गुजरात, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जाकर लेबर का काम किया करते थे। इस दौरान ये लोग घरों में काम कर पहले रैकी किया करते थे और फिर वहां पर चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

दरअसल गुरुवार रात जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश सरताज उर्फ भूरा और सलमान को गिरफ्तार किया है। जिसमें सरताज उर्फ भूरा नाम का बदमाश जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, तो वही दूसरे बदमाश सलमान को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

लोगों को बंधक बनाकर की लूट

पुलिस पूछताछ में इन शातिर बदमाशों ने बताया है कि हाल फिलहाल में उनके गैंग ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद जो की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का संसदीय क्षेत्र है, वहाँ पर एक घर के कुछ लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्त में आये इन बदमाशों के पास से पुलिस ने इस लूट में लुटे गए सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आलाधिकारियों की माने 12/13 की रात को मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान इस गैंग के तीन शातिर सदस्य जावेद, शाहिद और जावेद उर्फ सबलू को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जानसठ पुलिस लगातार एक अंतर राज्य गैंग के पीछे लगे हुए थे, इसको लेकर इनपुट मिल रही थी। यह बहुत ही शातिर, बहुत ही लंबे चौड़े अपराधिक इतिहास वाला गैंग है। इनका गैंग लीडर जावेद है, जो सिकरी थाना भोपा का रहने वाला है। इसके कुछ गैंग सदस्य 12 /13 की रात्रि में दो पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए थे। जो तीन अभियुक्त थे जावेद शाहिद और जावेद उर्फ सबलू जो उनके बाकी गैंग मेंबर हैं। वह काफी दिन से फरार चल रहे थे। कल रात सूचना मिली थाना जानसठ पुलिस ने गैंग के दो अन्य अभियुक्त सरताज उर्फ भूरा और सलमान इनको पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। सरताज उर्फ भूरा के एक पैर में गोली लगी है और सलमान को कांबिंग में गिरफ्तार किया गया है। इन पूरी गैंग के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है, इन्होंने कई प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के अलावा गोवा , गुजरात, चंडीगढ़ लूट, चोरी, डकैती की घटना को पारित किया है।

अभी हाल फिलहाल में हमें सूचना मिली इसी ग्रुप ने जनपद मंडी हिमाचल प्रदेश में एक बाइक चोरी और एक घर में कुछ लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना भी कारित की थी। इनके पास से मंडी से जो लूटा हुआ सामान था हमारे थाना जानसठ की पुलिस टीम ने बरामद किया है। इसमें सोना- चांदी के आभूषण है, जिनकी मार्केट वैल्यू लगभग लगभग 10 लाख से ऊपर है। यह बहुत ही सराहनीय कदम जानसठ पुलिस द्वारा किया गया है।

यह जहां के रहने वाले हैं वहां पर क्राइम नहीं करते। यह बाहर लेबर का भी काम करते हैं, कोई पैन्ट का काम करता है, कोई लकड़ी का काम करता है, कोई अल्युमिनियम दरवाजे का काम करता है। उसी तरीके से जिस घर में काम करते हैं जैसे मंडी वाले घर में ये सूचना मिली कि सलमान ने कई महीने पहले वहां पर पेंट का काम किया था, वहीं रैंकिंग करके मुकबरी करते हैं और उन्हीं घरों में घटना पारित करते हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story