TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: मॉर्निग वॉक पर तमंचे के बल पर महिलाओ से कुंडल खींच लुटेरे फरार
Muzaffarnagar News: एक बाइक सवार तीन बेखौफ लुटेरों ने तमंचे के बल पर महिलाओं के साथ कुंडल चैन की लूट करते हुए आशिया नाम की महिला का कुंडल खिंचकर उसका कान तक काट डाला।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह (photo: social media )
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बाइक सवार तीन बेखौफ लुटेरों ने शनिवार सुबह सवेरे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली दो महिलाओं के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक महिला का कान तक काट डाला। घटना को अंजाम देकर बदमाश जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर लुटेरों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है।
दरसअल बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित दभेड़ी नहर पटरी पर आज कसेरवा गांव की दो महिला आशिया और शबनम सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक को निकली थी। इसी दौरान एक बाइक सवार तीन बेखौफ लुटेरों ने तमंचे के बल पर महिलाओं के साथ कुंडल चैन की लूट करते हुए आशिया नाम की महिला का कुंडल खिंचकर उसका कान तक काट डाला। जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर बदमाश जहां मौके से फरार हो गए तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
आलाधिकारियों की माने तो पुलिस जहां आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है , वहीं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है।