×

Muzaffarnagar News: बांग्लादेश से राजनीतिक संबंध तोड़ देने चाहिए: सपा सांसद हरेंद्र मलिक

Muzaffarnagar News: आज जो बांग्लादेश आग में जल रहा है और उसी आग में आप हमें जलाना चाहते हैं यह घृणित मानसिकता और कुंठित मानसिकता के लोग हैं जो ऐसा काम कर रहे हैं सरकार के स्तर पर इसका विरोध होना चाहिए

Amit Kaliyan
Published on: 8 Dec 2024 5:40 PM IST (Updated on: 8 Dec 2024 5:47 PM IST)
Muzaffarnagar News ( Pic- Newstarck)
X

 Muzaffarnagar News ( Pic- Newstarck)

Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे है। जिसके चलते इस बीच मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का भी एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि आज तक हम बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तो यहां से भाग नहीं पाए हैं हम बांग्लादेश से राजनयिक संबंध भी तोड़ नहीं पाए हैं हमने विरोध कहां किया है इसका, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि भारत सरकार को तत्काल कड़ा विरोध करते हुए बांग्लादेश से अपने राजनयिक संबंध तोड़ देने चाहिए क्योंकि आप बांग्लादेश को तो कुछ कह नही रहे है और उसकी आड़ में यहां हिंदू मुस्लिम वैमनस्य फैलने का काम कर रहे हैं यह तो देश के लिए घातक है। आज जो बांग्लादेश आग में जल रहा है और उसी आग में आप हमें जलाना चाहते हैं यह घृणित मानसिकता और कुंठित मानसिकता के लोग हैं जो ऐसा काम कर रहे हैं सरकार के स्तर पर इसका विरोध होना चाहिए जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वह सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं इसलिए सरकार जागे और इसका विरोध करें।

आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद की इमारत को शत्रु संपत्ति घोषित करने पर भी हरेंद्र मलिक ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि देख जो मुझे तो स्थानीय लोगों ने चुनाव के समय जो बात कही थी वह हमने पता करने के बाद पार्लियामेंट में उठाई थी जिस संपत्ति पर लोग 50 साल से 60 साल से 100 साल से रह रहे हमारे यहां अब द्वारका पूरी हो मुनीम कालोनी हो पटेल नगर हो गांधी कॉलोनी या पटेल नगर हो गांधी कॉलोनी आज बसे थे। उन लोगों को आप कैसे कहेंगे कि यह शत्रु संपत्ति है अरे वह शत्रु था नहीं था यह संपत्ति तो अब इनकी है यह तो शत्रु नहीं औऱ यह कहने मात्र से काम नहीं चलता उन लोगों का क्या होगा जो पहले से बसे हुए नक्शे पास हुए हैं नगर पालिका से पास हुए हैं नगर पालिका टैक्स लेती है।

जब आपने टैक्स ले लिया तो मकान तो रेगुलर हो गया उनका क्या कसूर है जानकारी में यह भी आया है की कुछ भूमाफिया जो दक्षिणी मुजफ्फरनगर में पलोटिंग कर रहे पूर्वी दक्षिण में वह इस बात को हवा देकर के कानून का जामा पहना करके कानून का आवरण पहना करके काम कर रहे हैं अब मुझे नहीं पता किसकी प्रॉपर्टी है पर मैं मानता हूं जहां सैकड़ो लोग नहीं हजारों परिवार प्रभावित होते हैं उस कानून में रिलीफ देनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में गवर्नमेंट बाय द पीपल गवर्नमेंट ऑफ द पीपल और गवर्नमेंट फॉर द पीपल तो गवर्नमेंट फ़ॉर द पीपल तो हो भाई जब से कहां से हो रहे थे।

यह आदमी जिंदगी में एक मकान नहीं बन पाता उनकी तरफ देखो जिनके मकान डिमोलिश होंगे उनका क्या हाल होगा नहीं उनका यह कहना है कि मस्जिद को इसमें देखिए वरशिप एक्ट 1991 जो है उसके तहत मस्जिद को कोई कुछ नहीं रहेगा मस्जिद की चर्चा करना तो गलत है वह बात है उन दुकानों की मस्जिद के बारे में बात हुई थी मेरी अधिकारियों से मस्जिद तो पूजा का स्थान है तो उसे तो कोई इबादत गाह को कोई नहीं छेड़ेगा ऐसा अधिकारियों ने बताया था सत्य असत्य की मुझे जानकारी नहीं हिंदुस्तान में कहां विरोध प्रदर्शन है आज तक हम बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तो भगा नहीं पाए हम यहां से हम राजनयिक संबंध नहीं तोड़ पाए हमने विरोध कहां किया बांग्लादेश के सम्बंध जो हैं मेरा तो मानना है।

भारत सरकार को तत्काल कड़ा विरोध करना चाहिए और अपने राजनयिक संबंध तोड़ देने चाहिए ऐसे देश से आप बांग्लादेश को तो कुछ कह नहीं रहे बांग्लादेश की आड़ में यहां हिंदू मुस्लिम वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे ये तो देश के लिए घातक है जो बांग्लादेश आग में जल रहा है उसी में हमें जालना चाहते हैं यह घ्रणित मानसिकता के लोग हैं कुंठित मानसिकता के लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं सरकार के स्तर पर विरोध होना चाहिए और जहां तक जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वह केवल सरकार को जगाने का काम कर रहे सरकार जागे और विरोध करें।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story