Muzaffarnagar News: क्रेन से निकाली गई तिरंगा यात्रा, वीडियो में देखिए दिलचस्प तस्वीरें

Muzaffarnagar News: देश भर में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में क्रेनों पर झंडे लगाकर खास अंदाज में शहर भर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Amit Kaliyan
Published on: 15 Aug 2023 11:07 PM IST

Muzaffarnagar News: देश भर में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में क्रेनों पर झंडे लगाकर खास अंदाज में शहर भर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

डीएम ने क्रेन चालकों का किया उत्साहवर्धन

वंदे मातरम, भारत माता के जयकारों के साथ क्रेनों की ये तिरंगा यात्रा मेरठ रोड से होती हुई जब मीनाक्षी चौक पर पहुंची तो लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। हर कोई इस भव्य तिरंगा यात्रा को देखने में लग गया। एक क्रेन के ड्राइवर शादाब खान ने बताया कि हमारी आज सात मशीने गईं थीं, जो राणा चौक से लेकर मीनाक्षी चौक, मीनाक्षी चौक से महावीर चौक व महावीर चौक से निकलकर सरकुलर रोड से फिर राणा चौक पर आई थीं।

पिछले साल भी ऐसी रैली निकाली थी और ज़ब तक जिंदगी रहेगी, हर साल यह रैली इसी तरह निकलेगी। इस दौरान क्रेन चालकों की डीएम से भी मुलाकात हुई, वो भी देशभक्ति के इस जज्बे को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते दिखे।

Amit Kaliyan

Amit Kaliyan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!