TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में विजयदशमी पर शिवसेना ने किया शस्त्र पूजन और प्रदर्शन
Muzaffarnagar News: विजयदशमी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में विधिविधान से शस्त्र पूजन किया और तलवारों-बंदूकों के साथ धर्म रक्षा की शपथ ली।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर, 26 सितंबर। विजयदशमी पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन कर हथियारों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी और विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पुरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिविधान से हुई, जिसमें तलवार, फरसा, कृपाण और बंदूक पर तिलक कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाथों में हथियार लेकर नारेबाजी की और धर्म की रक्षा तथा अधर्म के नाश की शपथ ली।
शिवसेना कार्यालय में हुए इस आयोजन में शस्त्रों के साथ शास्त्रों का भी पूजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि धर्म और शास्त्रों की रक्षा तभी संभव है जब शस्त्रों का सम्मान और उपयोग हो। उनका कहना था कि बिना शस्त्रों के धर्म की रक्षा असंभव है।
प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सैनी ने कहा कि यह परंपरा हर वर्ष विजयदशमी पर निभाई जाती है। उन्होंने कहा, “जब-जब अधर्म बढ़ा है, तब-तब हथियार उठाने पड़े हैं। भगवान श्रीराम ने भी बुराई के अंत के लिए शस्त्र उठाए थे। आज भी धर्म की रक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए शस्त्र पूजन जरूरी है।”
सैनी ने स्पष्ट किया कि शिवसेना और उसके कार्यकर्ता हमेशा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधर्म बढ़ने पर हथियार उठाने से परहेज न पहले था, न आज है और न भविष्य में होगा।
इस आयोजन के माध्यम से शिवसेना ने परंपरा, धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प दोहराया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!