TRENDING TAGS :
म्यांमार के प्रेसिडेंट ने पत्नी संग देखा ताजमहल, डायना सीट पर बैठ खिंचवाई फोटो
म्यांमार के प्रेसिडेंट यू हतीन क्याव अपने चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन अपनी पत्नी संग विशेष विमान से रविवार को आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान वो एक घंटे तक ताज परिसर में रुके। प्रेसिडेंट के लिए विशेष सुरक्षा इंतेजाम किये गए। खेरिया एअरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक पुलिस ने सड़क पर एक हजार से ज्यादा सिपाहियो की ड्यूटी लगाई इसके साथ ही कई अधिकारी भी मुस्तैदी से सुरक्षा इंतजामो का जायजा लेते रहे।
आगरा: म्यांमार के प्रेसिडेंट यू हतीन क्याव अपने चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन अपनी पत्नी संग विशेष विमान से रविवार को आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान वो एक घंटे तक ताज परिसर में रुके। प्रेसिडेंट के लिए विशेष सुरक्षा इंतेजाम किए गए। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सड़क पर एक हजार से ज्यादा सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ ही कई अधिकारी भी मुस्तैदी से सुरक्षा इंतजामो का जायजा लेते रहे।
2 घंटे बंद रहा ताजमहल
-म्यांमार के प्रेसिडेंट क्याव के ताजमहल आगमन के दौरान ताजमहल को दोपहर 12 से 2 बजे तक बंद रखा गया।
-इस दौरान आम पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया गया।
-11 बजे से पर्यटकों को टिकट बेचना भी बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए जब मोदी के मंत्री बोले- छोटी स्कर्ट पहन कर रात में ना निकलें महिला पर्यटक
नहीं छोड़ पाए डायना सीट पर फोटो खिंचाने का मोह
-म्यांमार के प्रेसिडेंट ने अपनी पत्नी के साथ ताज परिसर में बिताए अपने पलों को यादगार बनाने के लिए डायना सीट पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई।
-लगभग 1 घंटे ताज परिसर में रुकने के बाद म्यांमार के प्रेसिडेंट सड़क मार्ग से खेरिया पहुंचे।
-जहां से उन्हें विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया।
यह भी पढ़ें ... अब हॉट बैलून से कर सकेंगे ताज का दीदार, बस महीने भर करना होगा इंतजार
सोमवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
-म्यांमार के प्रेसिडेंट क्याव सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
-इस दौरान भारत-म्यांमार सीमा पर हो रही आतंकवादी घटनाओं को रोकने और व्यापार बढ़ाने संबंधी मामलो पर वार्ता किए जाने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!