कंडों की धूनी के बची साधु की तपस्‍या, अनोखी पूजा देख चौंक पड़े लोग

sudhanshu
Published on: 7 Oct 2018 7:32 PM IST
कंडों की धूनी के बची साधु की तपस्‍या, अनोखी पूजा देख चौंक पड़े लोग
X

हरदोई: जिले के हरियावां थाना क्षेत्र के कुरसेली गांव में एक साधू द्वारा आग के बीच बैठ कर अनोखी पूजा करना कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस बाबा के चमत्कार को देखने दूर दूर से लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। सोंचने बाली बात जरूर बनती है कि आखिर आग के बीच में कोई कैसे बैठ सकता है। ये क्षेत्र में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बाबा अपने आप को इटावा का रहने बाला बताता है और उसका ये दावा भी है अगर कोई व्यक्ति किसी मर्ज से पीड़ित है तो वो अपने यहां मेरी धूनी लगवाए उसे अदभुत लाभ मिलेगा।

84 कंडों का की अग्नि साधना

गर्मी के इस मौसम में लोग जहां धूप का सामना नहीं कर पाते वहीं इस जिले में एक साधु 84 कंडे जलाकर अग्नि साधना कर रहा है। नीचे तपती रेत, ऊपर से आग उगलता सूरज और चारों ओर से कंडों की आंच के रक्त- तप्त वातावरण के बीच साधक की साधना अग्नि की परीक्षा लेती हुई प्रतीत होती है। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कुरसेली गांव में बाबा की अग्नि परीक्षा देखी जा सकती है। बाबा का कहना है कि उनकी यह साधना पिछले 30 साल से चल रही है। हर साल वे यह कठोर साधना करते हैं।

सिर्फ पानी के दम पर साधना

अब इसे चमत्कार कहे या अंधविश्वास। ये कह पाना मुश्किल है क्योंकि जो देखा गया उससे सबकी आंखे खुली रह गईं। कैसे कोई आग के बीच बैठ सकता है। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि आग के बीच बैठने के दौरान बाबा बड़ी मात्रा में पानी ही पिया इस दौरान बाबा ने कुछ भी नही खाया।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!