TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मासूमों की मौत का मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, केस दर्ज
Sonbhadra News: ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर की तरफ से मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेज अवगत कराया गया था कि बेलहत्थी गांव के खुटंहा और बड़वान टोला में दो बच्चों की मौतें हुई हैं और दर्जनों बच्चे बीमार पड़े हुए हैं।
(Pic:Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र में प्रदूषित पेयजल और बीमारी के चलते हुई दो मासूमों की मौत का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक जा पहुंचा है। प्रकरण को लेकर भेजी गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले में केस (डायरी संख्या 126976/ सीआर/2023) दर्ज करते हुए प्रकरण के सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गांव में शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव
दरअसल, पूरा मामला म्योरपुर ब्लॉक के बेलहत्थी गांव में खुटहां टोला स्थित बस्ती का है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर की तरफ से मानवाधिकार आयोग को शिकायती पत्र भेज अवगत कराया गया था कि बेलहत्थी गांव के खुटंहा और बड़वान टोला में दो बच्चों की मौतें हुई हैं और दर्जनों बच्चे बीमार पड़े हुए हैं। इन दोनों टोलों में अभी भी सड़क, शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूर्व में इस संबंध में मानवाधिकार आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन अब तक नहीं किया गया। इसी के चलते यह दुखद घटना हुई।
प्रशासनिक टीम के दौर में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव!
जिला प्रशासन की एक टीम के दौर में भी बेलहत्थी गांव के संबंधित टोल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव पाए जाने का दावा किया गया है। मांग की गई है कि खुटहां तथा बड़वान में जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए। शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगाया जाए और पूर्व में मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप रजनी टोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए तथा मृतक बच्चों को मुआवजा दिया जाए।
विभिन्न हादसों में महिला सहित दो ने तोड़ा दम
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में पिकअप के चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की देर शाम कोतवाली दुद्धी पहुंच मृतक के पिता शिवराज पुत्र बटई निवासी करइल थाना कोन ने तहरीर दी। बताया कि उनका बड़ा लड़का अयोध्या अपने साले की बाइक से जा रहा था। पिकअप पीछे से धक्का मारकर फरार हो गया। ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में धारा 279, 304A आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। उधर, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ओरगाई गांव में घर में सफाई कर रही निशा पत्नी विनोद कुमार ने बताया कि अपने घर की सफाई करके जब वह फर्श धो रही थी तभी अचानक टेबल फैन से उसे करंट लग गया। तत्काल चतरा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!