TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय नारायणी सेना ने समाज के कई मुद्दों पर राष्ट्रपति व पीएम को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ: राष्ट्रीय नारायणी सेना ने आज समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। बता दें कि यह कार्यक्रम यूपी के अन्य जिलों में भी एक साथ सम्पन्न हुआ।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लिखित पांच बिन्दुओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है, जो इस प्रकार है-
1. बी0पी0एल0 और अन्त्योदय कार्ड धारकों को आरक्षण दिया जाये।
2. श्री राम जन्मभूमि को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाये।
3. किसानों के लिए 5000 रूपये की पेंशन योजना चलाई जाये और अगर किसी किसान की आकस्मिक मौत हो जाती है तो उसके परिवार के एक सदसय को सरकारी नौकरी दी जाये।
4. महिलाओं को समानता का अधिकार और हर क्षेत्र में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाये।
5. देश के सभी प्राईवेट एवं कानवेन्ट स्कूलों में 30 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाये।
राजधानी में जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदेश ममीडिया प्रभारी लवलेश शुक्ल, प्रदेश कार्यकारिणी सलाहकार अशित व प्रदेश मीडिया संयोजक योगेश मिश्र समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!