TRENDING TAGS :
लखनऊ में लड़ती नजर आएंगी महिला बॉडी बिल्डर, होगा ख़तरनाक मुक़ाबला!!!
दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी, तो करीब 2 बजे पुरुष बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन की शुरुआत होगी।
लखनऊ: रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार 'राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता' का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को शहर के एक होटल में रजिस्ट्रेशन प्रकिया को अंजाम दिया गया। इसमें देश भर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। यह प्रकिया इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई। इस मौके पर चेतन पठारे (फिटनेस गुरु), प्रेमचंद डीगरा (अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित), हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) मौजूद रहे।
'उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन' द्वारा संयोजित किया जा रहा यह प्रोग्राम शहर के गोमती नगर स्थित 'इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान' में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में पूरे देशभर से तमाम गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
इस पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट 'साजिद अहमद' ने बताया कि 'दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता होगी, तो करीब 2 बजे पुरुष बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन की शुरुआत होगी। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डर पार्टिसिपेट करेंगी, जिसमें संजना ढालग, अंकिता सिंह व यतींद्र सिंह, देवेश शेट्टी और जावेद खान जैसे बॉडी बिल्डर नज़र आएंगे।'
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र देव सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा), विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जयवीर राज सिंह गोहिल (युवराज, भावनगर), गौरव तनेजा (मशहूर यूट्यूबर), आनंदेश्वर पांडेय (जनरल सेक्रेटरी, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), आरपी सिंह (डायरेक्टर, खेल विभाग) और अजय कुमार द्विवेदी (नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम) उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर साजिद अहमद और विश्वास राव (प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!