TRENDING TAGS :
भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष: NCC कैडेट 12 मार्च को करेंगे प्रतिमाओं की सफाई
सभी एनसीसी समूह मुख्यालयों के अंतर्गत आने वाले स्थानों पर जहां प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी उनमें आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर हैं।
लखनऊ: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर नेशनल कैडेट कोर(एनसीसी) के कैडेट देशभर में 75 प्रतिमाओं की सफाई करेंगे। आधाकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 12 मार्च को एनसीसी कैडेट पूरे देश में 75 प्रतिमाओं की सफाई करेंगे। राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी 11 ग्रुप मुख्यालयों द्वारा इस मिशन के तहत महत्वपूर्ण प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी।
सभी एनसीसी समूह मुख्यालयों के अंतर्गत आने वाले स्थानों पर जहां प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी उनमें आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर हैं।
प्रतिमाओं की सफाई प्रक्रिया के दौरान कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रतिमा में दर्शाए गए व्यक्ति पर गणमान्य अतिथि का संबोधन एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जायेगा।
ये भी पढ़ें...सीएम योगी भावुकः माता-बहनों के कष्टों को किया याद, दी 1000 करोड़ की सौगात
इस आयोजन के दौरान एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा और कविता पाठ भी प्रस्तुत किया जाएगा।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!