TRENDING TAGS :
NCR ने ऑन मोबाइल ऐप से की इतने लाख की आय की,3,55,116 यात्रियों ने की यात्रा
उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल में विकसित ऑन मोबाइल ऐप से रेलवे को 93.66 लाख की आय हुई है। इस ऐप के जरिये 26 जुलाई 2018 से 21 जुलाई 2019 तक कुल 1,05,123 टिकट खरीदे गये एवं 3,55,116 यात्रियों ने यात्रा की गयी।
लखनऊ: उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल में विकसित ऑन मोबाइल ऐप से रेलवे को 93.66 लाख की आय हुई है। इस ऐप के जरिये 26 जुलाई 2018 से 21 जुलाई 2019 तक कुल 1,05,123 टिकट खरीदे गये एवं 3,55,116 यात्रियों ने यात्रा की गयी। इससे रेलवे को कुल 93,66,520 रुपये की आय हुई है।
यह भी पढ़ें......रेलवे के खाने में बार-बार मिल रही थी छिपकली, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
मंडल रेल प्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि भारतीय रेल में क्रिस द्वारा विकसित आन मोबाइल ऐप को उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में 26 जुलाई 2018 को लागू किया गया था। एक वर्ष से मंडल में यात्रियों द्वारा इस ऐप का प्रयोग किया जा रहा है और निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। इस ऐप द्वारा घर बैठे प्लेटफार्म, अारक्षित व सीजन टिकट बुक किया जा सकता है तथा सीजन टिकट का नवीनीकरण भी किया जा सकता है। इलाहाबाद मंडल में कुल 151 स्टेशन हैं, हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर यह सुविधा अन्य सभी स्टेशनों पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें......डीरेका के निगमीकरण की आहट से रेलवे कर्मचारियों की उड़ी नींद
उन्होंने बताया कि यूटीएस ऐप डाउनलोड करने के उपरांत यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, निकटतम स्टेशन, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और यात्रा के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेल वाॅलेट स्वतः ही बन जायेगा और इसे कम से कम सौ रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है और इसमें अधिकतम दस हजार रुपये तक रखे जा सकते हैं। अभी इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों को पांच प्रतिशत अधिक धनराशि दी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!