TRENDING TAGS :
PGI में भर्ती 12 साल के बच्चे को खून की जरूरत, यहां करें संपर्क
राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में एडमिट 12 साल के बच्चे को 'A+' और 'O+' ग्रुप वालों के ब्लड और प्लेटलेट की तुरंत आवश्यकता है। अस्पताल में हेमैटोलॉजी विभाग के बोन मैरो ट्रांसप्लांट वार्ड में भर्ती मरीज हिमांशु सिंह को ब्लड की जरूरत है।
लखनऊ : राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में एडमिट 12 साल के बच्चे को 'A+' और 'O+' ग्रुप वालों के ब्लड और प्लेटलेट की तुरंत आवश्यकता है। अस्पताल में हेमैटोलॉजी विभाग के बोन मैरो ट्रांसप्लांट वार्ड में भर्ती मरीज हिमांशु सिंह को ब्लड की जरूरत है।
हिमांशु की उम्र 12 साल है और अस्पताल में मरीज का रजिस्ट्रेशन नंबर 2017194622 है। अस्पताल की वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी मोनालिसा चौधरी ने बताया कि मरीज को ब्लड की कमी हो गई है और संबंधित ग्रुप वालों के रक्त नहीं मिल पा रहे हैं।
इधर करें संपर्क
मोनालिसा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदाता कृपया हेमैटोलॉजी विभाग के नीचे दिए गए डॉक्टरों से संपर्क करें।
नाम मोबाइल नंबर
-डॉ अंशुल गुप्ता : 87659859842
-डॉ संजीव : 96701877693
-डॉ अकांक्षा गर्ग : 8004966366
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


