TRENDING TAGS :
इस तरह हो रहा अवैध मौरंग का ओवलोडिंग, नए पैतरे इस्तेमाल कर रहे माफिया
यूपी में मोरंग की अवैध व्यापार की पर नकेल कसने के लिए राज्य प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर रही है। एक भी अवैध कोरबारी को बख्शने की मुड़ में नही है।
इटावा। यूपी में मोरंग की अवैध व्यापार की पर नकेल कसने के लिए राज्य प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर रही है। एक भी अवैध कोरबारी को बख्शने की मुड़ में नही है। लेकिन इसके बाद भी आज इटावा में मौरंग अवैध ओवलोडिंग करने का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला बड़ा हमला, कही ऐसी बात
अब अवैध मोरंग की व्यापार करने वाले माफियाओं ने अब इस गोरखधंधे को सुचारू रखने के लिए नए नए पैतरे इस्तेमाल कर रहे है। Ssp आकाश तोमर के निर्देशानुसार उदी चंबल पुल व उदी मोड चौराहे पर लगातार ओवरलोड अवैध खनन रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही है।
चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने डीसीएम चालक से कागजात मांगे थें
चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से चोरी छिपे डीसीएम मे तिरपाल से ढक कर मौरम भरकर निकालने के प्रयास कर रहे है माफिया, उदी मोड चौराहे पर चेकिंग पर तैनात बढपुरा थाना इंचार्ज नेम सिंह व उदी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने डीसीएम चालक से कागजात मांगे।
डीसीएम चालक द्वारा कागजात न दिखाने पर मौरम भरी डीसीएम को संबंधित विभागों द्वारा सीज की कार्यवाही की गयी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!