हे भगवान! 15 दिन की नवजात को गड्ढे में जिंदा दफनाया, रोने की आवाज आने पर हुआ खुलासा

Shahjahanpur News: जैतीपुर से गौहापुर जाने वाले रास्ते पर बहगुल नदी के पुल किनारे एक फुट गहरे गड्ढे में 15 दिन की नवजात दबी हुई मिली।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 Sept 2025 1:52 PM IST
Shahjahanpur News
X

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से एक दिल झकझोंर देने वाले वारदात सामने आयी। यहां जैतीपुर से गौहापुर जाने वाले रास्ते पर बहगुल नदी के पुल किनारे एक फुट गहरे गड्ढे में 15 दिन की नवजात दबी हुई मिली। नदी किनारे बकरी चराने गये बालक ने जब गड्ढे से बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचा। जिसके बाद बालक ने शोर मचाया। जिसके बाद लोग वहां पहुंचे और गड्ढा खोदा। जिसमें एक मासूम बच्ची बिलख रही थी। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मिली जानकार के अनुसार आमतौर पर बहगुल नदी के किनारे लोगों की आवाजाही कम ही रहती है। रविवार दोपहर गौहापुर गांव में रहने वाला डबलू अपनी बकरियों को चराने के लिए नदी के किनारे पहुंचा। जहां उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनने के बाद डबलू ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर वहां आसपास जानवरों को चरा रहे लोग एकत्रित हो गये। जब लोग गड्ढे के पास पहुंचे तो बच्ची का एक हाथ मिट्टी के बाहर दिखायी दे रहा था। चीटियों के काटने की वजह से हाथ से काफी खून बह रहा है।

लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद जैतीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को गड्ढे से बाहर निकाला। मासूम के शरीर पर मिट्टी पूरी तरह सन गयी थी। वहीं उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। मिट्टी को साफकर बच्ची को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक यह संदेह है कि कोई सुबह ही नवजात को गड्ढे में दबाकर भाग गया। सांस लेने के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ दी थी। थाना प्रभारी गौरव त्यागी के मुताबिक आसपास गांवों में यह कृत्य करने वाले की तलाश की जा रही है। नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन सिंह के मुताबिक नवजात दस से 15 दिन की लग रही है। उसकी हालत नाजुक है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!