TRENDING TAGS :
Newstrack Impact: प्रदीप हत्याकांड में आखिर पिता-पुत्र सहित चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
Sonbhadra News: प्रदीप हत्याकांड में एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के हस्तक्षेप पर लगभग एक माह बाद पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्राइम (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक)
Pradeep Murder Case: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले (Sonbhadra News) में विंढमगंज थाना क्षेत्र (Wyndhamganj Thana Chetra) के जोरूखाड़ गांव (Jorukhad Gaon) के पास पिछले माह ट्रैक पर संदिग्ध हाल में मिले युवक के शव मामले मेें पुलिस ने आखिरकार चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) के हस्तक्षेप पर लगभग एक माह बाद पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यूजट्रैक की तरफ से भी मसले को प्रमुखता से उठाया गया था। सभी आरोपी, युवक की प्रेमिका के परिवार से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने गत 21 मार्च की रात बहाने से युवक को घर के बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर, हादसे का रूप देने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
बताते चलें कि गत 22 मार्च की सुबह जोरुखाड़ गांव के पासे गुजरे रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, जिसकी पहचान प्रदीप कुमार पुत्र रामकेश्वर निवासी जोरुखाड़ के रूप में हुई था। रात में घर में रहने और अचानक से सुबह दो किमी दूर शव मिलने तथा शव के पास कूंचे हालत में मिले मोबाइल को लेकर तरह-'तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। मृतक के बड़े भाई ने इसे हत्या बताते हुए, प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया था और 24 मार्च को विंढमगंज पुलिस (Wyndhamganj Police) को तहरीर देकर मामला दर्ज करने की मांग की थी लेकिन पुलिस इसे महज हादसा बताकर घटना पर पर्दा डालने लगी।
हत्या की तहरीर दिए जाने की बात संज्ञान में आई तो न्यूजट्रैक ने भी इस मसले को प्रमुखता से उठाया और घटना से जुड़े एक-एक बिंदुओं की पड़ताल की। इसके बाद पीड़ित ने एसपी के यहां पहुंचकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई। एसपी ने भी अपने स्तर से मामले की पड़ताल कराई तो प्रथमदृष्टया मामला हत्या का ही सामने आया। बताते हैं कि इसके बाद एसपी की तरफ से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसके क्रम में विंढमगंज पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला?
मृतक के भाई मनोज कुमार यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके भाई प्रदीप का प्रेम संबंध घर से 500 मीटर दूर एक युवती से लंबे समय से बना हुआ था। दोनो शादी करना चाहते थे लेकिन उसके परिवार वाले ऐसा नहीं होना देना चाह रहे थे। इसको लेकर पिछले वर्ष 10 दिसंबर को प्रदीप की हत्या करने की धमकी भी दी गई थी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत 21 मार्च की रात किसी समय प्रदीप को बुलाकर गांव के ही उपेंद्र कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव, रामकुमार यादव, देव मुनि यादव पुत्र मुंद्रिका और विनोद कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव ने हत्या कर दी।
इसके बाद वारदात को हादसे का रूप देने के लिए शव ले जाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही शव को भी उठवाकर पीएम हाउस भेजवा दिया गया। मामले ने नया मोड़ तब लिया, जब अंतिम संस्कार के समय प्रदीप के शरीर पर चोट के निशान दिखे। उधर, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज सूर्यभान ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!