TRENDING TAGS :
एनएमओ के डॉक्टरों का दल पहुंचा राजधानी,1090 चौराहे पर हुआ स्वागत
अयोध्या से चलकर साइकिल द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन(एनएमओ) के डॉक्टरों का दल शुक्रवार को राजधानी पहुंच गया। राजधानी में पहुंचने पर 1090 चौराहे के पास यहां के डॉक्टरों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया।
लखनऊ:अयोध्या से चलकर साइकिल द्वारा नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन(एनएमओ) के डॉक्टरों का दल शुक्रवार को राजधानी पहुंच गया। राजधानी में पहुंचने पर 1090 चौराहे के पास यहां के डॉक्टरों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया।
स्वागत करने वाले डाक्टरों में केजीएमयू की तरफ से डा.सुमित रूंगटा, डा. अनुरूद्ध वर्मा, डा. मनीष शुक्ला, संतोष कुमार, रवि जायसवाल, मयंक, शिव बरन शुक्ला, कुमार आशीष, सिद्धार्थ सिंह,विनय, उत्सव, सुधांशू,आकाश, और रमाकांत सिंह शामिल रहे।
केजीएमयू के डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि एनएमओ का दल गुरूवार को अयोध्या से रवाना हुआ था। रात्रि विश्राम सुमेरगंज में था। एनएमओ से जुड़े हुए देश के 100 से अधिक चिकित्सा संस्थानों के 300 चिकित्सकों ने अयोध्या से लखनऊ के लिए साइकिल से यात्रा पूरी की।
ये भी पढ़ें...यूपी के 400 चिकित्सकीय स्टॉफ केजीएमयू में सीख रहे हैं बेहतर इलाज के गुर
साईकिल के महत्व पर हुई चर्चा
2 दिन पहले केजीएमयू में कुलपति एमएलबी भट्ट ने साइकिल से होने वाले फायदों के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने अमेरिका की शोध का ज़िक्र करते हुए बताया था कि साइकिल चलाने से अल्ज़ाइमर रोग की आशंका बहुत कम हो जाती है।
साईकिल चलाने से याददाश्त मज़बूत होती है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। लोगों को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश देने के मकसद से ही इस साईकिल यात्रा की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें...लखनऊः केजीएमयू में मेडिकोज का हंगामा, सीटों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
कल होगा मेडिकल अधिवेशन
एनएमओ के प्रान्तीय सचिव डा. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन (एनएमओ) का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में आयोजित होगा।
अधिवेशन का उद्घाटन 8 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस मौके पर एनएमओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. विजयेन्द्र और एनएमसी के चेयरमैन प्रो. वी.के. विमल भी मौजूद रहेंगे।
डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अधिवेशन में देश के 100 से अधिक मेडिकल कालेजों के करीब 1500 डॉक्टर शामिल होंगे। एनएमओ का यह छठा राष्ट्रीय अधिवेशन है।
ये भी पढ़ें...केजीएमयू के अन्नपूर्णा भोजनालय में अब 10 रुपये में मिलेगा खाना
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!