CSR के तहत लहलहाएंगे शहर के 800 पार्क, कंपनियों ने पार्कों को लिया गोद

sudhanshu
Published on: 15 Sept 2018 5:54 PM IST
CSR के तहत लहलहाएंगे शहर के 800 पार्क, कंपनियों ने पार्कों को लिया गोद
X

नोएडा: कारपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी (सीएआर) के जरिए शहर के 800 पार्कों का अनुरक्षण और विकास कार्य किया जाएगा। प्राधिकरण इन पार्कों को गोद दे रहा है। पहले चरण में 30 पार्कों को विभिन्‍न कंपनियों को गोद दिया जा चुका है। सीएसआर के तहत यह कंपनियां पार्क को विकसित व अनुरक्षण करने का कार्य करेंगी। किस कंपनी को कितने साल तक पार्को को गोद दिया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी तय करने का कार्य प्राधिकरण कर रहा है। इसी तरह यही कंपनी पार्कों व अपनी कंपनी से निकलने वाले कचरे का निस्तारण भी खुद करेंगी।

5 एकड़ से बड़े पार्कों की भी बदलेगी सूरत

शहर में 800 पार्क है। इनमे कई पार्क 5 एकड़ से ज्यादा बड़े हैं। सभी पार्को के अनुरक्षण कार्य की जिम्मेदारी प्राधिकरण के उद्यान विभाग की होती है। लेकिन अब इस कार्य को सीएसआर के जरिए कराया जा रहा है। पहले चरण में 30 पार्को को गोद दिया गया। इसी तरह शेष पार्को को गोद लेने के लिए कंपनियों से आग्रह किया गया है। कंपनी प्रबंधको के साथ प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हो रही है। जिसमे उन्हें पार्को को गोद लेकर अनुरक्षण कार्य करने के लिए कहा जा रहा है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक कई कंपनियों ने आगे आकर इस प्रक्रिया में समर्थन दिया है। इसके साथ ही पार्क व कंपनी से निकलने वाले कचरे का निस्तारण भी यह खुद करेंगी। इसके लिए कंपनियों में एक कंपोस्टिंग मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन भी सीएसआर के तहत लगाई जाएगी। कचरे का निस्तारण कर उससे कंपोस्ट खाद बनेगी। इसका प्रयोग पार्क में किया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य सिर्फ पार्क तक सीमित नहीं रहेगा। इसके अलावा शौचालय, साफ-सफाई का कार्य भी सीएसआर द्वारा कराने पर विचार किया जा रहा है। ताकि प्राधिकरण का बजट बचे और शहर को साफ-सथुरा बनाने में यहां की कंपनियों की ज्यादा भागीदारी रहे।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!