×

Noida Metro Suicide: युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, गोल्फ कोर्स स्टेशन पर मचा हड़कंप

Noida Metro Suicide: गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 25 साल की एक युवती अचानक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गयी। युवती के ट्रेन के आगे कूदने के बाद स्टेषन पर कोहराम मच गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 May 2025 3:25 PM IST (Updated on: 6 May 2025 3:45 PM IST)
noida news
X

noida news

Noida Metro Suicide: नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 25 साल की एक युवती अचानक मेट्रो ट्रेन के आगे कूद गयी। युवती के ट्रेन के आगे कूदने के बाद स्टेशन पर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती एक युवक के साथ मेट्रो स्टेशन पर पहुंची थी। फिलहाल आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

कुछ देर खड़ी रही, फिर ट्रेन के आगे लगायी छलांग

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर 25 वर्षीय सिम्मी एक युवक के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। सिम्मी सेक्टर 39 के ही गेट नंबर एक के समीप सचिन डेरी सलारपुर में रहती है। वह नोएडा में स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। सिम्मी दोपहर जैसे ही मंगलवार दोपहर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। कुछ देर वह स्टेशन पर खड़ी रही और फिर अचानक से मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मेट्रो ट्रेन के आगे युवती के कूदते ही वहां हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में मेट्रो की पटरी से निकाला। लेकिन थोड़ी ही देर में युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। उल्लेखनीय है कि गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले 21 मई 2023 को भी गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक 21 साल के युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story