TRENDING TAGS :
Noida News : फ्लैट में ही उगाने लगा था गांजा... विदेशों से मंगवाए बीज, अब ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में अपार्टमेंट के अंदर गांजा की खेती करने और उसे डार्क वेब पर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में अपार्टमेंट के अंदर गांजा की खेती करने और उसे डार्क वेब पर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि राहुल चौधरी कथित तौर पर बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर अपने फ्लैट में गांजे की कई किस्में उगा रहा था, इसके लिए अत्याधुनिक सेटअप बना रखा था।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मिया खान के मुताबिक, राहुल चौधरी के अपार्टमेंट से 80 पौधे और 2 किलो से अधिक गांजा जब्त किया गया है। वह करीब छह महीने से अपने अपार्टमेंट में ही गांजा की अवैध खेती कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज से प्रेरित होकर अपार्टमेंट में ही खेती करने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल को पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से बीटा-2 इलाके में पी-3 राउंडअबाउट के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस ने पार्श्वनाथ पैनोरमा के फ्लैट नंबर 1001 और टॉवर 5 पर छापेमारी के दौरान 2 किलोग्राम गांजा और पौधे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कथित तौर पर उन्नत एरोपोनिक तकनीकों का उपयोग करके गांजे की खेती कर रहा था। खेती करने के तरीके के लिए ऑनलाइन सहारा लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने फ्लैट के अंदर तापमान, प्रकाश और आर्द्रता को नियंत्रित करने के लिए विशेष उपकरणों को लगा रखा था।
ये हुआ बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपी ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों के माध्यम से बीज मंगवाए थे और खरीदारों से संवाद करने के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को पता न चल सके। उसने अवैध कार्य के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि इस सेटअप की लागत प्रति पौधा 5,000 से 7,000 रुपए के बीच होगी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उर्वरक, कीटनाशक, पैकेजिंग आइटम और डिजिटल तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!