TRENDING TAGS :
Noida News: नोएडा में दहला विंडसर कंपनी परिसर: बॉयलर ब्लास्ट से मचा हड़कंप, 20 कर्मचारी घायल, चमत्कार से टला बड़ा हादसा
Noida Boiler Blast: नोएडा की विंडसर कंपनी में बॉयलर फटा! 20 कर्मचारी घायल, मचा हड़कंप। जानें, कैसे हुआ धमाका और टला बड़ा हादसा
Noida Boiler Blast
Noida Boiler Blast: शनिवार की दोपहर नोएडा की शांत फिजाओं को एक जोरदार धमाके ने दहला दिया। सेक्टर-63 स्थित विंडसर कंपनी के परिसर में अचानक हुए स्टीम बॉयलर ब्लास्ट ने सबको सकते में डाल दिया। धुएं और ध्वनि के इस तूफान ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। कंपनी के भीतर लगे शीशे चकनाचूर हो गए, फर्श पर बिखरा कांच और भगदड़ के बीच चीखते कर्मचारी — पलभर में सन्नाटा मातम में बदल गया। राहत की बात यह रही कि हादसा भयावह हो सकता था, लेकिन वक्त पर राहत कार्य शुरू कर जान-माल के बड़े नुकसान को टाल दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
नोएडा पुलिस के मुताबिक, विंडसर कंपनी में कपड़े प्रेस करने के लिए लगे दो स्टीम बॉयलर फट गए। हादसे में कुल 20 कर्मचारी घायल हुए। इनमें से 8 लोगों को सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें सचिन, कुलदीप, रविकांत, आकाश, मोहित, आलम, प्रकाश और सीमा शामिल हैं। बाकी 12 घायल — पंकज, मनोज पासवान, सुनीता, आशा रानी, भूमि, कल्प सिंह, प्रमोद, रजनीश, लोकेश, सतेंद्र, पुष्पेंद्र और अतुल को सेक्टर-63 के अस्पताल में भर्ती किया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे लगी थी आग
हादसे के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जांच में साफ हुआ कि कोई आगजनी नहीं हुई थी और न ही किसी के झुलसने की खबर है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई है। फायर ब्रिगेड ने पूरी बिल्डिंग की जांच कर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने विंडसर कंपनी को दी हिदायत
प्रशासन ने विंडसर कंपनी प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों, इसके लिए सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। फिलहाल राहत की सांस है कि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन सवाल यही है क्या अगली बार भी किस्मत साथ देगी?