उत्तर मध्य रेलवे का दावा, सोमवार को 50 हजार प्रवासी मजदूर आए यूपी

प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि सोमवार को कुल 42 टर्मिनेटिंग ट्रेनों द्वारा 49 हजार 624 प्रवासियों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित रूप से लाया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 11 May 2020 10:01 PM IST
उत्तर मध्य रेलवे का दावा, सोमवार को 50 हजार प्रवासी मजदूर आए यूपी
X

लखनऊ: उत्तर मध्य रेलवे ने दावां किया है कि यूपी के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सोमवार को करीब 50 हजार प्रवासियों को वापस लाया गया है। प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि सोमवार को कुल 42 टर्मिनेटिंग ट्रेनों द्वारा 49 हजार 624 प्रवासियों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित रूप से लाया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इन 42 ट्रेनों को उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र (01 ट्रेन), प्रयागराज जंक्शन (14 ट्रेन), फतेहपुर (02 ट्रेन), एटा (01 ट्रेन), इटावा (01 ट्रेन) अलीगढ़ (01 ट्रेन), कानपुर (07 ट्रेनें), आगरा कैंट (04 ट्रेनें), ग्वालियर (05 ट्रेनें), ओराई (02 ट्रेनें), बांदा (01 ट्रेन), छतरपुर (03 ट्रेनें) स्टेशनों पर टर्मिनेट किया गया। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में साबरमती, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, गोधरा, वीरमगाम, मेहसाणा, मोरबी, नवसारी, दाहोद, वड़ोदरा, सुरेंद्रनगर, कन्हंगद, कुरनूल, अंकलेश्वर, बेंगलुरु, पुणे, नई दिल्ली, रेवाडी, लुधियाना, थिविम आदि स्टेशनों से प्रवासियों को लाया गया है।

यह भी पढ़ें...महीने के अंत तक UP में बड़ी तैयारी: कोरोना से ऐसे लड़ेगी योगी सरकार, दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सोमवार को झांसी-गोरखपुर और आगरा कैंट -बरौनी जंक्शन दो आउटगोइंग श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रेलगाड़ियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के मूवमेंट के संबंध में गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद, भारतीय रेल ने “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें...ITBP ने नहीं टूटने दी सप्लाई चेन: पहाड़ो में 21 दिन रहे खतरनाक, ऐसे की मदद

उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रयागराज मंडल के तीन स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन तथा इटावा स्टेशन पर पांच श्रमिक स्पेशल गाड़िया पहुंची। सभी गाड़ियों के प्लेटफार्म पर पहुंचने पर आरपीएफ,जीआरपी तथा टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद भोजन ,पानी उपलब्ध कराया गया और सभी यात्रियों को सिविल प्रशासन के सहयोग से बसों द्वारा उनके गृह जनपद भेज दिया गया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!