TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: सपा नेता की बढ़ी मुश्किलें, अवैध निर्माण गिराने की मिली नोटिस
Chitrakoot News:जिला कारागार चित्रकूट में पत्नी निखत बानो की बिना इंट्री मुलाकात कराने के मामले में फंसे सपा के निवर्तमान जिला महासचिव फराज खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सपा नेता मौजूदा समय पर लखनऊ जेल में बंद है।
Chitrakoot News: बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से जिला कारागार चित्रकूट में पत्नी निखत बानो की बिना इंट्री मुलाकात कराने के मामले में फंसे सपा के निवर्तमान जिला महासचिव फराज खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सपा नेता मौजूदा समय पर लखनऊ जेल में बंद है। चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने सपा नेता के पिता को नक्शे से हटकर सड़क सीमा में बने मकान को 24 घंटे के भीतर गिराने की नोटिस जारी की है।
सपा नेता लखनऊ जेल में बंद, प्राधिकरण ने चार फीट पाया अवैध निर्माण
मुख्यालय के पुरानी बाजार में हाईवे किनारे सपा नेता फराज खान का निजी मकान है। विधायक अब्बास अंसारी से बिना इंट्री जिला कारागार में पत्नी निखत बानो अंसारी पिछले 10 फरवरी को पकड़ी गई थी। इस मामले में निखत बानो का मुख्य मददगार पाए जाने पर सपा नेता को पकड़ा गया था। इसके बाद चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने भी सपा नेता पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया था। प्राधिकरण ने सपा नेता के पिता मुन्ने खां से भवन का नक्शा समेत दस्तावेज मांगे थे। इसके साथ ही राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराई गई थी। जिसमें कुछ हिस्सा नक्शे से हटकर पाया गया है।
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू का सपा नेता निकला था मददगार
प्राधिकरण सचिव की ओर से सपा नेता के पिता को नोटिस जारी हुई है। कहा कि सड़क सीमा से 35 फीट छोंडकर बनाई गई तीन दुकानें दर्शाते हुए मानचित्र स्वीकृत कराया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि स्वीकृत मानचित्र पर दर्शाए गए सेटबैक को कवर करते हुए निर्माण कर लिया गया है, जो कि अवैध है। नक्शे के विरुद्ध सड़क सीमा पर चार फीट एवं सेटबैक पर किए गए अनाधिकृत निर्माण को 24 घंटे के भीतर स्वयं ध्वस्त कराकर अवगत कराएं, अन्यथा प्राधिकरण से अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करा दिया जाएगा।
Also Read
एसआईटी ने जांच में और खंगाले तार
जिला कारागार में बिना इंट्री पकड़ी गई निखत बानो के मामले की जांच लगातार गठित एसआईटी कर रही है। अब तक निखत बानो, उसका चालक नियाज, सपा नेता फराज खान, कैंटीन सप्लायर, जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व वार्डर को जेल भेजा जा चुका है। एसआईटी ने जांच के दौरान कई जिलों तक इसके तार जुड़े पाए थे। सूत्रों की मानें तो इस मामले में कुछ और लोग एसआईटी की रडार पर आए है। जिनमें कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इनमें जौनपुर, बांदा व बनारस के लोग शामिल है। कुछ लोग फंडिंग करने के मामले में एसआईटी की गिरफ्त में आए है। सीओ सिटी हर्ष पांडेय का कहना है कि मामले की अभी विवेचना चल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!