TRENDING TAGS :
UP में एक्टिव मामलों की संख्या 2400 पार: बीते 24 घण्टों में आए 362 केस, लखनऊ में मिले 88 संक्रमित
उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 362 लोग और अब तक कुल 20,70,188 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,431 एक्टिव मामले है।
कोरोना वायरस केसेज (Social media)
Corona in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 82,415 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 411 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,84,76,381 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 362 लोग और अब तक कुल 20,70,188 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,431 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में मिले 88 संक्रमित
सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 88 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 48 पुरूष एवं 40 महिला रोगी है। इसमें चिनहट-17, इन्दिरानगर-13, रेडक्रास-10, सरोजनीनगर-9, आलमबाग-8, अलीगंज-6, एनके रोड-5, सिल्वर जुबली-4, टूडियागंज-2 कोविड धनात्मक रोगी मिले। वहीं, कुल 91 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जिससे एक्टिव केसों की संख्या 548 बची है। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-4, ट्रैवल-4, आईएलआई-26, प्री-सर्जिकल-4 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।
34.39 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 15 जुलाई, 2022 को एक दिन में 2,21,305 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,35,19,386 व दूसरी डोज 14,48,49,776 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,55,160 एवं दूसरी डोज 1,26,47,111 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 83,45,998 और दूसरी डोज 67,23,662 दी गयी। कल तक 37,99,903 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,39,40,996 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


