संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: पैसे के लिए दाई ने नवजात बच्चे को पटका

दाई के इस हरकत से नवजात का सर फट गया है। परिजनों ने दाई पर 2500 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बता दें कि कल देर रात महिला की डिलीवरी हुई थी। लेकिन दाई और नर्स की संवेदनहीनता से बच्चे का जीवन खतरे में है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Jun 2019 10:37 PM IST
संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: पैसे के लिए दाई ने नवजात बच्चे को पटका
X

मिर्जापुर: जिले से भ्रष्टाचार के चलते मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंडलीय महिला अस्पताल में दाई द्वारा नवजात बच्चे को पटकने से उसके सर में गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें— गर्मी के दहकते अंगारे से देंगी राहत, बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वी हवाएं

दाई के इस हरकत से नवजात का सर फट गया है। परिजनों ने दाई पर 2500 रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बता दें कि कल देर रात महिला की डिलीवरी हुई थी। लेकिन दाई और नर्स की संवेदनहीनता से बच्चे का जीवन खतरे में है।

पीड़ित महिला मीना देवी अपने बहु की डिलीवरी करवाने मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर आयी थी। वह हालिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में घूसखोरी चरम पर है। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को देखते ही अस्पताल से दाई गायब हो गयी। फिलहाल अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें— जानिए क्यों बीजेपी के इस नेता ने कहा – ईश्वर ममता बनर्जी को सद्बुद्धि दे

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!