TRENDING TAGS :
Omicron in UP: उत्तर प्रदेश में बदतर हो सकते हैं हालात, ओमिक्रोन के अनुरूप नहीं हो रहा नियमों का पालन, जानें कारण
Omicron in UP: उत्तर प्रदेश में हालांकि कोरोना के मामले फिर से आने शुरू हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है
ओमीकॉन वायरस की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)
Omicron in UP: देश में कोरोना के नए वैरिएंट (omicron variant cases in india) के अबतक कुल 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें 2 मामले कर्नाटक, 7 महाराष्ट्र, 1 गुजरात और 2 दिल्ली में मौजूद है। केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी सार्वजनिक जगहों जैसे अस्पताल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी गयी है जो कि वहां आने-जाने वाले लोगों का सैंपल इकट्ठा कर उसकी जांच करेगी।
उत्तर प्रदेश में हालांकि कोरोना के मामले फिर से आने शुरू हो गए हैं लेकिन अभी तक प्रदेश में ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि क्या प्रदेश सरकार को कुछ ऐसी ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे प्रदेश के लोग ओमिक्रोन महामारी से सुरक्षित रह सकें? प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देशों की सूची जारी की थी जिसमें विशेष तौर पर प्रदेश आने वाले लोगों के कोविड परीक्षण को वरीयता दी गयी थी।
आइये वर्तमान स्तिथि के आधार पर नज़र डालते हैं उन बिंदुओं पर जिनके चलते प्रदेश में खतरा बन सकता है ओमिक्रोन-
1. मास्क लगाना अब महज औपचारिकता रह गया है। कुछ लोग मास्क का बिल्कुल भी उपयोग नहीं कर रहे हैं व्हिम कुछ लोग मास्क लगते तो हैं लेकिन नाक नहीं ढकते। अब ऐसे में यह लाजिमी है कि संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
2. शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन। भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
3. शिक्षण संस्थानों को लेकर नहीं आया कोई आदेश। अभी तक प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान पूर्व रूप से खुले हैं और सरकार द्वारा ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर अभी तक इसको लेकर कोई नया नियम नहीं आया है। अब ऐसे में यदि संक्रमण प्रभावी रूप से फैलता है तो बच्चों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
4. प्रदेश में खुले हैं सभी मल्टीप्लेक्स और मॉल। उत्तर प्रदेश में अभी तक समस्त शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर खुले हुए हैं तथा भारी तादाद में लोग इन जगहों पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कर रहे हैं। अब ऐसे में इन जगहों पर संक्रमण बढ़ने के खतरे के मद्देनजर सरकार को जल्द ही नए दिशा-निर्देश लागू कर देने चाहिए।
5. चुनावी रैलियों और प्रदर्शन पर नहीं है कोई रोक। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है, ऐसे में समस्त राजनैतिक दल लगातार चुनावी रैलियां कर हज़ारों-लाखों की तादाद में भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। रैलियों में मौजूद भारी तादाद की भीड़ में मौजूद लोग ना तो मास्क और ना ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं।
विरोध प्रदर्शन को लेकर भी अभी तक कुछ नियम नहीं आए हैं। आए दिन तमाम लोग अपनी जरूरतों के चलते विरोध प्रदर्शन करते हैं तथा प्रदर्शन में मौजूद लोग भी किसी तरह के कोरोना के चलते लागू नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
6. वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों में भी कोविड के खिलाफ एक भी नियमों का पालन किये बगैर भारी तादाद में लोगों की उपस्तिथि दर्ज हो रही है। ऐसे में ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार को वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों में उपस्तिथि होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर देना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!