TRENDING TAGS :
अन्नकूट का प्रसाद खाने से 150 से ज्यादा बीमार, 60 मरीज भर्ती, एक की मौत
गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट का प्रसाद खाने से राधाकुंड में 150 से ज्यादा श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि 60 लोगों को परिक्रमा मार्ग स्थित नर्सिंगहोम में एडमिट कराया गया है। जिसमें ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
हॉस्पिटल में एडमिट लोग
मथुरा : गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट का प्रसाद खाने से राधाकुंड में 150 से ज्यादा श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि 60 लोगों को परिक्रमा मार्ग स्थित नर्सिंगहोम में एडमिट कराया गया है। जिसमें ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
राधाकुंड के कस्बा, गौरधाम काॅलोनी, राधा नगर काॅलोनी, पाल काॅलोनी यहां के मकानों और आश्रमों में कई साल से कोलकाता, पुरलिया, सिलीगुडी आदि स्थानों के श्रद्धालु रह रहे हैं। इनके अलावा कुछ हाल ही में नियम सेवा करने आए थे तो कुछ गोवर्धन पूजा पर आए थे। सोमवार को कोन्हई रोड और राधारानी परिक्रमा मार्ग स्थित गौड़ीय मठ और तीन कौड़ी मंदिर तथा अन्य स्थानों पर अन्नकूट के भंडारे लगे थे। बताया गया कि प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई।
पहले कुछ ही लोग इसकी चपेट में आए, लेकिन बुधवार को इनकी संख्या में इजाफा हो गया। सुबह करीब 7 बजे मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी कृष्णदास (80) पुत्र जागेंद्र दास की मौत हो गई। वह करीब 20 साल से राधाकुंड की राधानगर काॅलोनी में रह रहे थे। उनकी मां शंकरा दासी ने बताया कि रात में उल्टी-दस्त से हालत बिगड़ी और सुबह मौत हो गई। काॅलोनी के लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिन से उनकी हालत खराब थी।
इस समय राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित गिर्राज नर्सिंग होम में 60 श्रद्धालुओं का इलाज निःशुल्क चल रहा है। इनके अलावा घरों-आश्रमों में भी कई बीमार हैं। इनके अलावा घरों-आश्रमों में भी कई बीमार हैं। उनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग और फार्मासिस्ट की टीम काॅलोनियों में पहुंच रही है। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के करण उन्हें गोवर्धन के स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।
अन्नकूट का प्रसाद खाकर ये हुए बीमार
अन्नकूट का प्रसाद खाकर बीमार हुए लोगों में सुधा रानी, ज्योति रानी, शशांक, अंजलि मन्ना, दीनबंधु दास, नीलिमा, अन्नपूर्णा दास, गुलासी घोष, सुलेखा, अरुण मंडल, कुमारी अनुश्री मंडल, सीता रंजन दास, गौरी दास, दुलारी नंदी, शेरावाला, शर्मिला दासी, भागीरथ दास, दिव्य रंजन, जयमंडी पाद, नारायण महाराज, मालती सरकार, सहपल्ली दास, बांसुरी, सुंदरा रानी, सुखनी शील, प्रतिमा राय आदि 60 श्रद्धालु हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!