TRENDING TAGS :
मुरादाबाद DRM ऑफिस में CBI का छापा, घूस लेते दो अधिकारियों को किया अरेस्ट
मुरादाबाद : सूचना है कि रेलवे के डीआरएम ऑफिस के प्रवर मंडल वित्त प्रबंधक डॉ. पंकज कुमार और सेक्शन ऑफिसर आर के वाल्दिया को सीबीआई की टीम ने छापा मारकर एक लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सीबीआई की टीम घंटों बंद कमरे में वित्त प्रबंधक से पूछताछ की। सीबीआई की छापेमारी से रेलवे के डीआरएम ऑफिस में हड़कंप मच गया।
ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ टीम ने छापेमारी की। रेलवे के अकाउंट सेक्शन के वित्त प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे की ओर से पेड़ लगाए जाने में चेक पास करने को लेकर ठेकेदार से 1 लाख 46 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ठेकेदार ने सीबीआई से की थी शिकायत
सोनू नाम के ठेकेदार पर इनके द्वारा ठेका देने की एवज में काफी दिनों से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिससे ठेकेदार काफी परेशान हो रहा था। परेशान ठेकेदार ने सीबीआई गाजियाबाद कार्यालय को जानकारी दी।
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद टीम मंगलवार को मुरादाबाद रेलवे कार्यालय पहुंची और एक लाख रुपए की रिश्वत लेते वित्त प्रबंधक डॉ. पंकज कुमार और सेक्शन ऑफिसर आर के वाल्दिया को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई उनसे घंटों पूछताछ करती रही। बताया जाता है कि टीम के कुछ सदस्य रेलवे वित्त प्रबंधक के घर जानकारी जुटाने के लिए भी गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!