TRENDING TAGS :
राजधानी में दो शिफ्टों में OPD सेवा शुरू, CMO की टीम ने लिया जायजा
राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजयेपी की पहल पर सभी 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार ( 30 अक्टूबर) से दो शिफ्ट में ओपीडी चलनी शुरू हो गई। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चली। वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगी।
लखनऊ: राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजयेपी की पहल पर सभी 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार ( 30 अक्टूबर) से दो शिफ्ट में ओपीडी चलनी शुरू हो गई। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चली। वहीं, दूसरी शिफ्ट शाम चार बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगी।
ये नई व्यवस्था सीएमओ ने लागू की है। इसको लेकर उन्होंने बीते शनिवार को लखनऊ क्षेत्र के सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिया था। केंद्रों पर दोनों चरणों में ओपीडी का संचालन चालू हो गया है। इसी नई व्यवस्था का जायजा लेने सीएमओ टीम के डॉ आरके चौधरी उजरियांव नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शाम 5 बजे पहुंचे। मौके पर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी मौजूद मिले।।
इन स्टाफ की थी ड्यूटी
उजरियांव नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ ललित कुमार सिंह, मुद्र्रिका, शशी वर्मा, नफीसा ड्यूटी में मिली। आपको बता दें कि पिछले तीन महीनों के सीएमओ के निरीक्षण मे पहली बार किसी सीएचसी-पीएचसी पर सभी कर्मचारी उपस्थित मिले हैं।
प्रसूताओं को आज से सहूलियत
चूंकि ओपीडी में मरीजों को अधिक देर तक सुविधा मिलने जा रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को ओपीडी दोनों पहर में मिलने से भीड़ की समस्या से निजात मिलेगी। सभी 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को यह आदेश मिला है कि एक महिला स्टाफ शाम वाली ओपीडी में अवश्य रहेगी। जिससे कि प्रसूताओं को कोई दिक्कत न हो। इसलिए गर्भवती महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
जांच केवल सुबह वाली ओपीडी में
सुबह की पाली वाली ओपीडी में जांच के लिए तो फार्मासिस्ट तथा लैब टेक्नीशियन रहेंगे। लेकिन शाम के पहर वाली ओपीडी में इनकी ड्यूटी नहीं रहेगी। इसका मतलब जांच संबंधी कोई भी कार्य शाम वाली ओपीडी में नहीं होगा।
करेंगे कार्रवाई
सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने बताया कि जिस नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दोनों पहर ओपीडी का संचालन नहीं होता है वहां पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना हमारा परम कर्तव्य है और इसी को ध्यान में रखकर दोनों पहर ओपीडी का संचालन होना सुनिश्चित हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!