TRENDING TAGS :
UP के नकलचियों का देखो खेल, बिहार के 'टॉपर' भी हो जाएं फेल
आगरा: यूपी और बिहार में परीक्षा के दौरान सामूहिक नक़ल की तस्वीरें आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही नजारा आगरा में इन दिनों आईटीआई परीक्षा के दौरान देखने को मिल रहा है।
ताजनगरी आगरा के बल्केश्वर स्थित सरकारी आईटीआई में परीक्षा के दौरान धड़ल्ले से नकल की तस्वीरें सामने आ रही हैं। आरोप है कि परीक्षार्थी कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से किताबों तथा स्मार्ट फोन के सहारे नकल को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते महीने बिहार के टॉपरों की सच्चाई सामने आने के बाद अब यूपी से भी ऐसी तस्वीरें राज्य में शिक्षा व्यवस्था की कलई खोलती नजर आ रही है। हालांकि समय-समय पर काफी कुछ सरकारी दावे किये जाते हैं। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि इन नकलची छात्रों को कोई रोकने-टोकने वाला है। इस विडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह परीक्षार्थी एक-दूसरे की उत्तर पुस्तिकाओं से मिलाकर लिख रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!