ताजिया जुलूस के दौरान लहराया गया पाकिस्‍तानी झंडा, इलाके में तनाव

By
Published on: 12 Oct 2016 10:06 PM IST
ताजिया जुलूस के दौरान लहराया गया पाकिस्‍तानी झंडा, इलाके में तनाव
X

कुशीनगर: पूर्व उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर में ताजिया जुलूस के दौरान खुलेआम पाकिस्तानी झण्डा लहराया गया। पिपरा जटामपुर के बिचकी बाजार में स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों के प्रयास के चलते जुलूस से पाकिस्तानी ध्वज हटा दिया गया।

इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह झंडा पूर्णतयः पाकिस्‍तानी नहीं है। कथित तौर पर इसे पाकिस्‍तानी झंडा बताया जा रहा है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष कुबेरस्थान अरबिन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इसके विपरीत इसी थाने के प्रधानपट्टी के युवकों ने ताजिया के जुलूस में भारतीय ध्वज फहरा कर राष्ट्र प्रेम का उदाहरण पेश किया गया।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!