TRENDING TAGS :
फिरोज़ाबाद में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला, 20 साल भारत आई थी
फ़िरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला 20 साल पहले एक निश्चत अवधि के लिये भारत आई थी। और बीजा खत्म होने के बाद यह गुम हो गयी थी। मामला खुफिया विभाग की नजर में था। लिहाजा खुफिया विभाग काफी समय से महिला की खोज बीन कर रहा था। आज खुफिया विभाग और पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह पाकिस्तानी महिला सुसंगत धाराओं में जेल जा रही है ।
यह भी पढ़ें .....फिरोजाबाद: बारात में दावत खाने से फैली फ़ूड पोइजनिंग, करीब 60 लोग बीमार
पुलिस गिरफ्त में आई यह महिला जिसका नाम शोभिया उम्र 45 साल जो की फ़िरोज़ाबाद मे सन 1998 से रह रही थी। शोभिया 1998 में पाकिस्तान से 3 माह के बीजा पर भारत आई थी। बीजा ख़त्म होने जाने के बाद भी यह महिला वापस पाकिस्तान नहीं गई और चोरी छिपे यहा रहना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें .....फिरोजाबाद: जसराना के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव ने हत्या के एक मामले में कोर्ट में किया सरेंडर
एसएसपी राहुल यादवेंद्र का कहना है 2001 से यह बिलुप्त हो गई ,जब यह मामला ख़ुफ़िया बिभाग के संज्ञान में आया तो काफी जगह तलाशी के बाद भी यह महिला नहीं मिल सकी। आज फ़िरोज़ाबाद की खुफिया टीम ने इसकी तलाशी में धौलपुर दबिश दी तो यह वहां अपने रिस्तेदार के यहाँ मिल गई। ख़ुफ़िया पुलिस इसे फ़िरोज़ाबाद लेकर आई ,और इसका मेडिकल कराकर इसे पासपोर्ट अधिनियम और फॉरेनर एक्ट- 14 की धाराओं में जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


