शौच के लिए निकला था प्रधानपति, हत्या के बाद सिर काटकर ले गए बदमाश

By
Published on: 20 May 2016 8:37 PM IST
शौच के लिए निकला था प्रधानपति, हत्या के बाद सिर काटकर ले गए बदमाश
X

गोरखपुर: सिद्धार्थनगर के ऊसका बाजार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की प्रधान हैं सुभवाती। उनके पति लालमोहर (55 वर्ष) शुक्रवार सुबह शौच के लिए निकले थे। उसी वक्त अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वे लालमोहर का सिर काटकर साथ ले गए।

क्या है मामला ?

-ऊसका बाजार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव कि घटना।

-गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह प्रधानपति लालमोहर का धड़ जमीन पर पड़ा देखा।

-सिर नहीं होने से शव की पहचान नहीं हो पा रही थी।

-शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने कपड़ों उसकी पहचान लालमोहर के रूप में की।

ग्रामीणों ने क्या बताया?

-ग्रामीणों ने बताया की लालमोहर गांव की राजनीति में काफी सक्रिय था।

-वे गांव के प्रधान भी रह चुके थे।

-पिछले चुनाव में महिला सीट होने के कारण लालमोहर ने अपनी पत्नी को प्रधान का चुनाव लड़वाया था।

-इसमें उनकी पत्नी की जीत हुई थी।

पुलिस को मिली सूचना

-गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

-मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि छानबीन में जुटी है।

-ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!