TRENDING TAGS :
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार सख्त: पोर्टल पर मिली शिकायतों से पंचायत सचिव निलंबित
मुख्यमंत्री आरजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के संबंध में किये जा रहे निस्तारण की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 5 शिकायतों का औचक निरीक्षण किया गया।
औरैया: मुख्यमंत्री आरजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के संबंध में किये जा रहे निस्तारण की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 5 शिकायतों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने पढ़ीन निवासी आशुतोष के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के संबंध में की गयी शिकायत पर मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया जिसमें शिकायत सही पाई गई।
अधूरे शौचालय के संबंध में की गई थी शिकायत
इस मामले पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाते हुये बीडीओ अनिल गुप्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव राजीव शुक्ला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं प्रधान राजपाल सिंह को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। इसके बाद मुकेश चंद रौतियापुर के द्वारा अधूरे शौचालय के संबंध में की गई शिकायत पर जिलाधिकारी के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।
ये भी देखें: अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार के साथ कारतूस बरामद
बता दें कि निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव आवेश कुमार को निलंबन की कार्रवाई और ग्राम प्रधान अंबिका प्रसाद को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। चिरहूली निवासी सुरेंद्र सिंह के द्वारा पोर्टल पर आवास दिलाये जाने के सम्बन्ध में प्रकरण डाला गया जिसमें निरीक्षण में प्रकरण सही पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ को लाभार्थी को आवास उपलब्ध करना के निर्देश दिए गये।
ग्राम प्रधान को जल निकासी के सख्त निर्देश
कखावतू निवासी शिवसागर के द्वारा जलभराव को लेकर पोर्टल पर की गयी शिकायत पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को जल निकासी के सख्त निर्देश दिये। जबकि एक शिकायत सही नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता से किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी देखें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस बैंक ने बुलाई आपात बैठक
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


