CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नया संकट, अब शेरनी ग्रीष्मा बीमार

By
Published on: 4 July 2016 10:12 PM IST
CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पर नया संकट, अब शेरनी ग्रीष्मा बीमार
X

इटावा: सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी पर नया संकट आ खड़ा हुआ है। नौ शेरों की मौतों के बाद सफारी में सोमवार को शेरनी ग्रीष्मा भी बीमार पड़ गई। विशेषज्ञों का कहना है उसे पैरालिसिस अटैक पड़ा है। वह अपना पिछला पैर नहीं उठा पा रही है। शेरों की मौत के बाद अब शेरनी के बीमार होने से लायन सफारी में हड़कंप मच गया है।

ग्रीष्मा पर है विशेषज्ञों की नजर

-मथुरा वेटनरी कॉलेज के विशेषज्ञ डा. मुकेश श्रीवास्तव, डा. गौतम को बुलाया गया है।

-डॉ. गौरव श्रीवास्तव और अमित ओड भी ग्रीष्मा के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

-डिप्टी डायरेक्टर अनिल पटेल ने बताया कि ग्रीष्मा को गीगो नाम के शेर से अलग कर दिया गया है।

केनाइन डिस्टेंपर होने की आशंका

-ग्रीष्मा के ब्लड का सैंपल आरवीआरआई बरेली को भेजा गया है।

-वहां से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

-माना जा रहा है कि ग्रीष्मा को अन्य शेर-शेरनियों की तरह 'केनाइन डिस्टेंपर' नाम की बीमारी हुई है।

लायन सफारी में अब तक हुई मौतें

-शेर विष्णु और कुबेर की मौत हो चुकी है।

-शेरनी लक्ष्मी और तपस्या की भी मौत हो चुकी है।

-पांच शावक भी लायन सफारी में जान गंवा चुके हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!