पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में बेटी को लेकर गई थी मां, लौटकर आई दोनों की डेडबाडी

Aditya Mishra
Published on: 13 Oct 2018 7:08 PM IST
पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में बेटी को लेकर गई थी मां, लौटकर आई दोनों की डेडबाडी
X

सुलतानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में नेशनल हाइवे सुल्तानपुर -फैजाबाद पर सौरमऊ गांव के पास बन रहे ओवरब्रिज के पास दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हो गया। बेकाबू ट्रक ने स्कूल से लौट रही बाइक सवार मां-बेटी दोनों को रौंद दिया। हादसे में मां का सिर ट्रक के टायर के नीचे दबने से कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बेटी ने इलाज के दौरान अस्पताल के भीतर दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ मोनू, अपनी पत्नी स्वाती (28) व बच्ची मीठी (05) के साथ नगर कोतवाली के शास्त्रीनगर मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने बच्ची का एडमिशन सौरमऊ गांव के पास स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराया था।

यहां पर शनिवार को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग थी। इसी में शामिल होने तीनों बाइक से गए थे। लौटते समय ओवरब्रिज के निकट ही पीछे से आ रहे फैजाबाद की ओर जाने वाले ट्रक की चपेट में आकर बाइक पलट गयी और पीछे बैठी उनकी पत्नी व बच्ची ट्रक के पिछले पहिए से कुचल गईं। स्वाती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मीठी ने इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। घटना के बाद बाईपास के साइड रोड पर जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना बगल में ही स्थित स्कूल और पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर: DM ने किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, 9 में से 8 स्टाफ ड्यूटी से नदारद मिले

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!