TRENDING TAGS :
श्रमिकों व व्यापारियों के पंजीकरण के लिए मनाया जायेगा पेंशन माह
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रदेश के सभी जनपदों एवं मण्डलों में पेंशन माह का आयोजन किया जाएगा।
लखनऊ: प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों व लघु व्यापारियों का पंजीकरण करने के लिए आगामी माह 01 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 तक प्रदेश में पेंशन माह मनाये जाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें…भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव, अब नेपाल ने दिया ये बड़ा बयान
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रदेश के सभी जनपदों एवं मण्डलों में पेंशन माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले श्रमिक जिसमें घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीड़ी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक व निर्माण आदि में लगे श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के साथ खुदरा व लघु व्यापारी एवं दुकानदार, स्व-रोजगार, राईस मिल मालिक, तेल मिल मालिक, कारखाना मालिक, कमीशन एजेण्ट, रियल स्टेट ब्रोकर, छोटे होटल व रेस्टोरेंट मालिक जैसे व्यापारियों का नेशनल पेंशन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…मोदी सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला! चीन समेत इन चार देशों को लगेगा तगड़ा झटका
उन्होंने बताया कि पेंशन माह के आयोजन के दौरान समस्त जिलाधिकारी उप्र जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में नामित सदस्यों तथा ब्लाक एवं तहसील स्तर के अधिकारियों को भी आमंत्रित करेंगे और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना के सकुशल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों व व्यापारियों को एकत्र कर इनका पंजीकरण करायेंगे तथा पंजीकृत कार्ड का वितरण भी करायेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!