Pilibhit News: पाकिस्तान समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Pilibhit News: आरोपी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तान की मीडिया का वीडियो शेयर करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की।

Pranjal Gupata
Published on: 15 May 2025 1:54 PM IST
Pilibhit News: पाकिस्तान समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार
X

पाकिस्तान समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट वायरल  (photo: social media )

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में पाकिस्तानी मीडिया की अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रामकता फैलाने व माहौल खराब करने को लेकर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह घटना थाना जहानाबाद क्षेत्र स्थित निसरा गांव की है। आरोपी थाना जहानाबाद ग्राम निवासी निसरा का रहने वाला अकील अहमद उर्फ ओवैस है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तान की मीडिया का वीडियो शेयर करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की। जिसमें भारत की अवहेलना कर छवि खराब कर, माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों एवं भ्रामक पोस्ट फैलाने के मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 197 (1) d एवं 353(2) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

माहौल खराब करने की कोशिश

आपको बता दे धारा 197 (1) d के तहत समाजिक रूप से किसी साक्ष्य प्रमाण के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश एवं 353 (2)के तहत लोक सेवा के नियमों के उल्लंघन को लेकर 7 साल या उससे अधिक की सजा अथवा जुर्माना दोनों हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया है । वही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सख्त चेतावनी भी दी है।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story