Pilibhit News: घरेलू विवाद में विवाहिता की हत्या, पूर्व पति ने साथी की मदद से घटना को दिया अंजाम

Pilibhit News: घटना के बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

Pranjal Gupata
Published on: 21 Feb 2025 12:41 PM IST
Pilibhit News: घरेलू विवाद में विवाहिता की हत्या, पूर्व पति ने साथी की मदद से घटना को दिया अंजाम
X

घरेलू विवाद में विवाहिता की हत्या  (photo: social media )

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में पूर्व पति ने दबंगो के साथ घर मे घुसकर महिला की हत्या कर दी। वही उसके मौजूदा पति सहित पड़ोसी युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में महिला की मौत सहित दो लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। घटना थाना सुनगढ़ी क्षेत्र स्थित नौगवां पकड़िया की है।

दरअसल जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में सुबह होते ही नौगवां पकड़िया स्थित पूजा अपने दूसरे पति मनीराम के साथ तीन साल पहले दूसरी शादी कर ली थी । वही आज सुबह तड़के महिला का पूर्व पति उमाशंकर अपने दबंग साथियो के साथ घर मे घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतका पूजा का पूर्व पति उमाशंकर हमलावर, दूसरा पति मनीराम सहित पड़ोसी किराएदार युवक प्रियांशु गम्भीर रूप से घायल हो गए है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना से इलाके में हंडकम्प मच गया है । सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने फोर्स के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मुआयना कर पूछताछ कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पति को मौके से दौड़ा कर धर दबोचा है।

पत्नी को लेकर पूर्व पति से विवाद

वही घायल प्रियांशु जो कि चश्मदीद है उसने बताया कि उनकी पत्नी को लेकर पूर्व पति से विवाद चल रहा था, उसी दौरान पड़ोसी ने बताया कि वह सुबह दूध लेकर आया था तो देखा उमाशंकर अपने दबंग साथियो के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर रहा था। बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन महिला को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। महिला के वर्तमान पति मनीराम व खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने हम लोगों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। जहां तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!