×

Pilibhit News: रिलेक्सो के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Pilibhit News: आग के विकराल रूप को देखते हुए बीसलपुर, पूरनपुर यहां तक के पड़ोसी जिले बरेली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई है।

Pranjal Gupata
Published on: 3 April 2025 1:36 PM IST (Updated on: 3 April 2025 1:38 PM IST)
Pilibhit News: रिलेक्सो के शोरूम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
X

रिलेक्सो के शोरूम में लगी भीषण आग   (photo: social media )

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में सुबह जैसे ही मार्केट खुलने का समय हुआ उसी समय व्यापारियों के ऊपर एक बहुत बड़ा संकट आ गया। जहां शहर के बीचोबीच सदर कोतवाली के मेंन बाजार में स्थित रिलैक्सो के शोरूम में भयंकर आग लग गई। क्योंकि आग जूते चप्पल के शोरूम में थी इसलिए उसने अपना विकराल रूप एकदम से पकड़ लिया। आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई तो दोपहर में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

अग्निशमन अधिकारी अनुराग सिंह की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। आग के विकराल रूप को देखते हुए बीसलपुर, पूरनपुर यहां तक के पड़ोसी जिले बरेली से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई है। फिलहाल आसपास के शोरूम से भी लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। रिलेक्सो के शोरूमों को भी बंद कर दिया गया है। अग्निशमन के लोग पिछले 3 घंटे से आग बुझाने में लगे हुए हैं।

शार्ट सर्किट से लगी आग

कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीओ सिटी समेत दो थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद है। क्योंकि बड़ा शोरूम था इसलिए आग लगने से नुकसान लाखों रुपए का बताया जा रहा है। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं लग पाया है। मगर अनुमान यह लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story