पीएल पुनिया ने कहा- न्यायिक आयोग की फाइंडिंग गलत, दलित था रोहित वेमुला

aman
By aman
Published on: 24 Aug 2016 7:25 PM IST
पीएल पुनिया ने कहा- न्यायिक आयोग की फाइंडिंग गलत, दलित था रोहित वेमुला
X

बाराबंकी : इसी साल जनवरी में हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला (26 वर्ष) दलित नहीं था। इस बात का खुलासा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गठित उस जांच पैनल ने किया है जिसे इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पुनिया ने जांच आयोग पर उठायी उंगली

रोहित वेमुला मामले में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में उसके दलित ना होने की बात सामने आने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी.एल पुनिया भड़क गए। उन्होंने कहा, 'जिन मुद्दों को कांग्रेस ने उठाया था उसे दरकिनार कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। बीजेपी के मंत्री तो शुरू से ही चिल्लाकर कह रहे थे कि वह दलित नहीं ओबीसी है। इसीलिए ऐसा जांच आयोग गठित किया गया, जो उनकी बात पर मुहर लगा सके।'

ये भी पढ़ें ...प्रदर्शन के नाम पर बीजेपी का गुरिल्ला वार, पुलिस ने भी अपराधियों की तरह पीटा

पुनिया का दावा वेमुला दलित था

पुनिया ने कहा, गुंटूर के जिला कलेक्टर और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वह दलित था। इस आधार पर न्यायिक आयोग की फाइंडिंग पूरी तरह गलत है।

आयोग ने महत्वपूर्ण बातों को दरकिनार किया

पीएल पुनिया ने कहा, हमने मांग की थी कि रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में जो भी दोषी हों उन्हें चिन्हित कर सजा दी जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर ना हो। लेकिन इस रिपोर्ट ने मुझे झकझोड़ दिया। पुनिया ने सवालिया लहजे में पूछा, 'यह कौन सा न्यायिक आयोग है जिन्होंने महत्वपूर्ण बातों को छोड़ दिया और वेमुला शिड्यूल कास्ट के नहीं हैं उस पर टिप्पणी दे दी।

ये भी पढ़ें ...सपा से निलंबित MLA आबिद रजा का आरोप- मुझे नजरबंद किया जा रहा है

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!