अयोध्या: PM मोदी ने PMAY लाभार्थी कुमकुम से की बात, ये लोग रहे मौजूद

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कुमकुम पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम पंचायत मुमताज नगर से ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बात किया गया। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Ashiki
Published on: 20 Jan 2021 10:56 PM IST
अयोध्या: PM मोदी ने PMAY लाभार्थी कुमकुम से की बात, ये लोग रहे मौजूद
X
अयोध्या: PM मोदी ने PMAY लाभार्थी कुमकुम से की बात, ये लोग रहे मौजूद

अयोध्या: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी कुमकुम पत्नी दिलीप कुमार निवासी ग्राम पंचायत मुमताज नगर से ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बात किया गया। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त और 80 हजार लाभार्थियों के खाते में द्वितीय किस्त कुल 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2690 करोड़ रुपए की धनराशि बटन दबाकर सीधे खाते में अंतरित की गई।

ये भी पढ़ें: स्वावलंबी भारत की पहचान नई शिक्षा नीति में समाहित हैः राज्य मंत्री नीलिमा कटियार

इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित ग्रामीण अंचलों से जुड़े योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि इन योजनाओं से कैसे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा लोगों का जीवन स्तर ऊपर कैसे उठेगा।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह सहित विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायिका बीकापुर शोभा सिंह एवं मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के अलावा आयुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण, अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: PM मोदी ने PMAY लाभार्थी नन्हे सिंह से की बात, ली ये जानकारी

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल के आसपास सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन लगाकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण कराया गया तथा कार्याक्रम का सजीव प्रसारण भी हुआ जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

नाथ बख्श सिंह

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!