TRENDING TAGS :
रामगढ़ चीनी मिल के गन्ना सेंटर पर डकैती मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 5 आरोपी गिरफ्तार
बेनीगंज कोतवाली इलाके में 24 जनवरी को रामगढ़ चीनी मिल के गन्ना सेंटर पर पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने 5 शातिर डकैत गिरफ्तार किये है, जिनके कब्जे से एक पिकअप डाला, दो बाइक व एक तमंचा कारतूस के साथ बरामद किये है।
हरदोई: बेनीगंज कोतवाली इलाके में स्थित रामगढ़ चीनी मिल के गन्ना सेंटर पर 24 जनवरी को पड़ी डकैती का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 5 शातिर डकैत गिरफ्तार किये है, जिनके कब्जे से एक पिकअप डाला, दो बाइक व एक तमंचा कारतूस के साथ बरामद किये है। चौकीदार को बंधक बनाकर पड़ी डकैती में पकड़े गए बदमाश सीतापुर खीरी निवासी है और सभी का आपराधिक इतिहास है। इस खुलासे में सर्विलांस सेल की टीम व बेनीगंज पुलिस रही।खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 11 हजार का इनाम दिया है।
ये भी पढ़ें...हरदोई- बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, बेटियों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ये है पूरा मामला
कोतवाली बेनीगंज के भगवंतपुर के पास बघौली प्रताप नगर मार्ग पर स्थित रामगढ़ चीनी मिल का गन्ना सेंटर है। जहां पर बुधवार 24 जनवरी की रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने आकर सेंटर पर मौजूद चौकीदार अशोक कुमार को दबोच लिया। लात-घूसों से पीटने के बाद उसे बंधक बनाकर डाल दिया।
इसके बाद सेंटर पर रखे 10 कुंतल कांटा बांट, एक बैटरी मशीन, एक इंवर्टर व एक टॉर्च लूट कर फरार हो गए। किसी तरह बंधनमुक्त होने के बाद पीड़ित ने लूटपाट की सूचना रात में ही बेनीगंज पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें...हरदोई: आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो किसानों की हुई मौत
इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। बदमाशों की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया था।इस डकैती के खुलासे के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर एएसपी पश्चिमी व सीओ हरियाँवा के नेतृत्व में सर्विलांस सेल स्वाट टीम व बेनीगंज कोतवाल को लगाया गया था।मामले का खुलासा करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वही सामान बेंचन के लिए कानपुर जा रहे है।
ये भी पढ़ें...हरदोई के वकीलों व बेरोजगारी मुक्ति यात्रा के लोगों की अखिलेश से फरियाद
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!