पुजारी की मौत के मामले में पुलिस ने दो पुरूष समेत चार महिलाओं को किया गिरफ्तार

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग के बाबा का पुरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर के गेट पर लटकता हुआ मिला था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो तक बाबा के शव को नीचे नहीं उतरने दिया। कमिश्नर और आईजी समेत डीएम और एसपी के समझाने के बाद भी ग्रामीण आरोपी महाविद्यालय प्रबंधक को बाबा की मौत का जिम्मेदार मान रहे थे और उसकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 8:46 PM IST
पुजारी की मौत के मामले में पुलिस ने दो पुरूष समेत चार महिलाओं को किया गिरफ्तार
X

रायबरेली: यहां पुलिस ने आज बीती चार जनवरी को राम जानकी मंदिर की पुजारी की मौत के मामले के खुलासे का दावा किया है। रायबरेली की ऊंचाहार पुलिस में मामले के चार मुख्य आरोपियों में से दो पुरुषो सहित चार महिलाओ को गिरफ्तार किया है जबकि दो मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है की नए साल के दूसरे दिन ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग के बाबा का पुरवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी का शव मंदिर के गेट पर लटकता हुआ मिला था, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो तक बाबा के शव को नीचे नहीं उतरने दिया। कमिश्नर और आईजी समेत डीएम और एसपी के समझाने के बाद भी ग्रामीण आरोपी महाविद्यालय प्रबंधक को बाबा की मौत का जिम्मेदार मान रहे थे और उसकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे।

ये भी पढें— वकीलों ने उठायी अयोध्या केस के शीघ्र निस्तारण की मांग

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे इटौरा बुजुर्ग में दो जनवरी को राम जानकी मंदिर के पुजारी बाबा प्रेमदास का मन्दिर के गेट के पर रस्सी से शव लटकता मिला था।पुजारी का मंदिर की जमीन को लेकर पंचशील महाविद्यालय के प्रबंधक से काफी समय से विवाद चल रहा था। माना यह जा रहा था की मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से पंचशील विद्यालय चल रहा है। इस महविद्यालय के प्रबंधक बीएन मौर्या की पत्नी है जो बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रिश्तेदार है।

बाबा प्रेमदास ने अमेठी के मौनी बाबा को यहां का पीठाधीश्वर घोषित कर दिया था

हाल ही में कोर्ट ने मंदिर परिसर की जमीन को खाली कराने का आदेश दिया था लेकिन प्रशाशनिक सुस्ती के चलते जमीन के अवैध कब्जे नहीं हटवाए गए। विद्यालय के प्रबंधक ने अपनी पहुंच और रसूख के चलते मृतक बाबा प्रेमदास पर रेप जैसे संगीन आरोप लगवाए लेकिन पुलिस जाँच में मामले झूठे पाए गए। इसी बीच बाबा प्रेमदास ने अमेठी के मौनी बाबा को यहां का पीठाधीश्वर घोषित कर दिया था।

ये भी पढें— BJP प्रवक्ता ने राहुल से पूछा सवाल, अगर रामभक्त हैं तो क्यों नहीं बनवाते अयोध्या में राम मंदिर

पुजारी की मौत का खुलासा करते हुए बाबा पर फर्जी रेप के मामले दर्ज करवाने वाली महिलाओ समेत महाविद्यालय की प्रबंधक सत्यभामा मौर्या को हिरासत में लिया है साथ ही घटना के मुख्य आरोपी अमृत लाल मौर्या और संजीव मौर्या को गिरफ्तार किया गया है।

क्या कहती हैं पुलिस?

पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने यह भी बताया की पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट, जहरीले पदार्थ की शीशी बरामद हुई है। फ़िलहाल पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की जाँच में सावधानी बरत रही है और हत्या और आत्महत्या पर जाँच कर रही है।

ये भी पढें— आजम खान ने सीबीआई की छापेमारी की टाइमिंग पर उठाए सवाल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!