TRENDING TAGS :
पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सफल पिछड़े वर्ग के 580 अभ्यर्थियों के नाम वेबसाइट पर देने का निर्देश
इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुलिस, पीएसी भर्ती 2015 में अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित 580 अभ्यर्थियों के नाम वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। साथ ही दो माह के भीतर पिछड़े वर्ग के कट आफ मार्क से अधिक अंक पाने वाले याची की नियुक्ति पर विचार करने को कहा है।
ये भी देखें : एससी-एसटी एक्ट की धारा 14 की वैधता पर सुनवाई 19 सितंबर को
यह आदेश न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्र ने सौरभ कुमार की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची अधिवक्ता सुनील कुमार का कहना है कि 29 दिसम्बर 13 को कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। याची को 403 अंक मिले जबकि पिछड़ा वर्ग के अंतिम चयनित अभ्यर्थी को 397.6 अंक प्राप्त हुए। याची भी पिछड़े वर्ग का है। उसे चयनित नहीं किया गया।
ये भी देखें : अखिलेश के ट्वीट पर भड़के योगी के मंत्री, गन्ना किसानों के भुगतान पर बोलने का अधिकार नहीं
याची का कहना है कि उसे चयनित घोषित किया गया है किन्तु उसे नियुक्ति नहीं किया गया और उससे कम अंक पाने वालों की नियुक्ति की गयी है। 580 सफल अभ्यर्थियों को सूची में शामिल नहीं किया गया है। इनके नाम प्रकाशित होने से भ्रम दूर होगा। कोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड को याची की नियुक्ति पर भी निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!