TRENDING TAGS :
हरदोई : कछौना में मिला माधौगंज के अधेड़ का शव, घंटों हुआ बवाल
हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कलौली के पास एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों की मेढ़ के पास शव पड़ा पाया गया। पुलिस से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो चार घंटे तक पुलिस से शव के पोस्टमार्टम को लेकर उलझे रहे।
हरदोई : हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कलौली के पास एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों की मेढ़ के पास शव पड़ा पाया गया। पुलिस से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो चार घंटे तक पुलिस से शव के पोस्टमार्टम को लेकर उलझे रहे। सीओ के पहुंचने पर पुलिस ने सख्ती के साथ शव कब्जे में लिया।
ये भी देखें : सपा-बसपा-रालोद का ‘गठबंधन’ मोदी से भयभीत है: अमर सिंह
कलौली गांव के बाहर खेतों की मेढ़ के बीच निकले चकरोड पर एक अज्ञात शव खेत गए लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो प्रभारी निरीक्षक कछौना राय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को देखा।
शव की पहचान माधौगंज थाना इलाके के गुलाबनगर निवासी सुल्तान सिंह 55 पुत्र अयोध्या सिंह के रूप में हुई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।
इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़ गए। करीब चार घंटे तक तमाशा होता रहा उसके बाद मौके पर चौकी इंचार्ज क़ुरसठ अरविंद सिंह, सीओ बघौली अखिलेश राजन भी पहुंचे। परिजन फिर भी शव पीएम के लिए नही ले जाने देना चाह रहे थे। पुलिस ने सख्ती दिखाई और शव को कब्जे में लिया।
ये भी देखें : यूपी : हरदोई में आंधी ने मचाई तबाही, दो की मौत, दो घायल
बताया जाता है कि मृतक एक दिन पहले गौसगंज बाजार जाने की बात कहकर निकला था। यहां कैसे किस तरह पहुंचा और कैसे मौत हुई साथ ही हत्या आत्महत्या य स्वभाविक मौत में कहानी उलझ गयी है। वहीं परिजनों की चुप्पी भी मामले को संदिग्ध बना रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!