TRENDING TAGS :
मुलजिम को बाईक से ले जा रहे थे पुलिसकर्मी, तभी अचानक सांड...
शाहजहांपुर: यूपी पुलिस का एक न एक मामला रोज सामने आता रहता है इसी बीच एक और नया कारनामा सामने आया है। यहां मुलजिम को बाईक से रिमांड के लिए कोर्ट ले जा रहे थे तभी रास्ते में बाईक अचानक एक सांड से टकरा गई। जिसमें दरोगा और मुलजिम घायल हो गए।
हादसे की खबर लगते ही पुलिस विभाग मे हङकंप मच गया। घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां दरोगा और मुलजिम की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का इलाज शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण, सीओ तिलहर मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
दरअसल थाना खुदागंज के दरोगा ज्ञान चंद्र सिपाही अर्जुन सिंह धारा 307 के मुलजिम शिवपाल को रिमांड के लिए बाईक से लेकर कोर्ट आ रहे थे। तभी निगोही थाना क्षेत्र के सतवा गांव स्टेट हाईवे पहु्ंचे तभी बाईक के सामने एक सांड आ गया। जिसमे पुलिस की बाईक उससे टकरा गई। हादसे मे दरोगा सिपाही और मुलजिम घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस विभाग को लगी तो हङकंप मच गया।
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दरोगा और मुलजिम की ज्यादा चोटें होने के कारण उन्हे भर्ती कर लिया गया। वहीं सिपाही अर्जुन सिंह को मामूली चोटें आई है। सूचना पाते ही एसपी ग्रामीण सुभाष चन्द्र शाक्य सीओ तिलहर मंगल सिंह रावत इंस्पेक्टर चौक कोतवाली राजकुमार तिवारी ने घायलों का हालचाल जाना। फिलहाल तीनो घायलों का इलाज किया जा रहा है।
सीओ तिलहर मंगल सिंह रावत का कहना है कि मुलजिम को रिमांड पर लेने के लिए दरोगा और सिपाही बाईक से लेकर कोर्ट आ रहे थे। सांड से टकराने पर तीनों लोग घायल ओ गए जिनको जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!