TRENDING TAGS :
मेरठ के रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, 10 युवतियां मिली
कबाड़ी बाजार में पुलिस ने छापेमारी के दौरान दस युवतियां बरामद हुई। पुलिस ने कोठा संचालिका समेत दलाल और ग्राहक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर कबाडी बाजार स्थित कोठो पर छापेमारी की।
मेरठ: कबाड़ी बाजार में पुलिस ने छापेमारी के दौरान दस युवतियां बरामद मिली। पुलिस ने कोठा संचालिका समेत दलाल और ग्राहक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक एनजीओ की शिकायत पर कबाडी बाजार स्थित कोठो पर छापेमारी की।
एनजीओ की शिकायत पर छापेमारी
-एंटी ह्यूमन टैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने कबाड़ी बाजार में रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान उन्होने कोठे से संचालिका, दलाल और एक ग्राहक को हिरासत में लिया है।
-एएचटीयू प्रभारी रश्मि चौधरी ने बताया कि तमिलनाडू के ऊटी की एक एनजीओ फ्रीडम फर्म के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी।
-इन्होने बाहरी राज्यों से युवतियों को कबाड़ी बाजार में जिस्म फरोशी के लिए बेचे जाने का आरोप लगाया था।
-इसके बाद एसपी सिटी मान सिंह चौहान के निर्देश पर एएचटीयू प्रभारी रश्मि चौधरी और ब्रहमपुरी पुलिस ने कबाड़ी
बाजार में निशा के कोठे पर छापा मारा।
नौ युवतियों को कराया बंधनमुक्त
-पुलिस की छापेमारी के दौरान कबाड़ी बाजार में हडकंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने नेपाल और अन्य राज्यों से देह व्यापार के लिए लाई गई दस लड़कियों को कोठे से बरामद किया। जिसमे ज्यादातर युवतियां नेपाल और राजस्थान की है।
-पुलिस ने एक कोठा संचालिका निवासी राजस्थान और एक दलाल निवासी नेपाल के साथ कोठे से हिरासत में लिया है। वहीं एक हापुड़ निवासी ग्राहक को गिरफ्तार किया है।
-पुलिस के अनुसार युवतियों का मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!