चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त बनारस पुलिस, छापेमारी में 10 क्विंटल माल बरामद

चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। दो दिन पहले चाइनीज मांझे की वजह एक शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इस बीच मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की ब्रिकी आसमान छूने लगी है। पतंग उड़ाने वालों की पहली पसंद चाइनीज मांझा होता है, लिहाजा बनारस में दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा है।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Jan 2019 7:33 PM IST
चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त बनारस पुलिस, छापेमारी में 10 क्विंटल माल बरामद
X

वाराणसी: चाइनीज मांझे को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं । इस बीच पुलिस ने भी अब मांझा कारोबारियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। वाराणसी पुलिस ने बुधवार को शहर के कई इलाकों में मांझा बनाने वाले कारोबारियों के यहां छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दालमंडी के छत्तातला से करीब दस क्विंटल मांझा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बरामद मांझे की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें— सोलापुर में पीएम मोदी की हुंकार, सामान्य वर्ग का आरक्षण विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा

जानलेवा साबित हो रहा है चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है। दो दिन पहले चाइनीज मांझे की वजह एक शख्स गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इस बीच मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की ब्रिकी आसमान छूने लगी है। पतंग उड़ाने वालों की पहली पसंद चाइनीज मांझा होता है, लिहाजा बनारस में दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा है।

ये भी पढ़ें— ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर रोक की मांग वाली जनहित याचिका खारिज

इस बीच जब लोगों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया तो स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सकते में आया। बुधवार को चौक पुलिस ने दालमंडी इलाके में कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने छत्तातला इलाके में हफीज अहमद के दुकान पर छापेमारी कर दस क्विंटल मांझा बरामद किया।

चाइनीज मांझे के लिए कुख्यात है दालमंडी इलाका

चौक का दालमंडी इलाका पतंग और चाइनीज मांझा के लिए कुख्यात है। यहां के लगभग दो दर्जन दुकानों और गोदामों में चाइनीज मांझे का कारोबार होता है। माना जाता है कि पूर्वांचल में चाइनीज मांझे का आधा माल यहीं से सप्लाई होता है। इस बीच बुधवार को जब पुलिस ने हफीज अहमद के दुकान पर छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया। दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने दुकानदार हफीज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें— प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को देख मंत्री का चढ़ा पारा, लगाई अधिकारियों की क्लास

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!